Bihar Politics: 'कहां से आया 150 करोड़ का मकान? अफसरों को दौड़ाकर...', इस दिग्गज नेता ने तेजस्वी यादव पर दे दिया बड़ा बयान
भाजपा नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 2020 के जनादेश का अपहरण कर 17 महीने राज किया वे अगर झांकी दिखाना ही चाहते हैं तो दिखाएं कि इतने दिनों में बालू-शराब माफिया ने कितनी बार पुलिस पर हमले किए। कितने दरोगाा-सिपाही ट्रैक्टर से कुचल कर मारे गए। कब-कब खनन विभाग के अफसरों को दौड़ा कर पीटा गया ?
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi राज्यसभा सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि जिन लोगों ने 2020 के जनादेश का अपहरण कर 17 महीने राज किया, वे अगर झांकी दिखाना ही चाहते हैं, तो दिखाएं कि इतने दिनों में बालू-शराब माफिया ने कितनी बार पुलिस पर हमले किए। कितने दरोगाा-सिपाही ट्रैक्टर से कुचल कर मारे गए। कब-कब खनन विभाग के अफसरों को दौड़ा कर पीटा गया ?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि हाल में जिन लोगों ने कार्यपालक अधिकारी को पीट कर अधमरा किया था, वे किसके रिश्तेदार हैंं? वे क्या जनता को झूठी और एकतरफा झांकी दिखायेंगे ? वैसे, राजद (RJD) की पूरी फिल्म तो लोग उनके माता-पिता के राज में देख ही चुके हैं।झांकी दिखाने वाले अपने पिछले कार्यकाल के माल-मिट्टी घोटाले का फ्लैश बैक एवं रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने का ट्रेलर भी दिखाएं।
उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में विशेष न्यायालय के संज्ञान लेने। राबड़ी देवी, मीसा यादव सहित नौ आरोपियों को कोर्ट में नौ फरवरी को उपस्थित होना है।तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि सच क्या है? लालू (Lalu Yadav) परिवार जनता को बताए कि ये अमित कात्याल कौन है, जिसकी कंपनी ने रेलवे में नौकरी पाने वालों की कीमती जमीन मिट्टी के मोल खरीदी?
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बताएं कि वे इतनी कम उम्र में बिना कोई नौकरी-व्यवसाय किए दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।