Move to Jagran APP

'कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करेगा NDA', गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार की काराकाट सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने कोलेजियम प्रणाली पर बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में वापस आने के बाद एनडीए न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति की अलोकतांत्रिक कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करने का नया प्रयास करेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान अमित शाह की मौजूदगी में एक चुनावी जनसभा में दिया।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 26 May 2024 07:27 PM (IST)
Hero Image
गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कोलेजियम प्रणाली पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता में वापस लौटने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति की 'अलोकतांत्रिक' कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करने का नया प्रयास करेगा।

बिहार की काराकाट सीट से एनडीए समर्थित रालोमो उम्मीदवार ने क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में यह बयान दिया। कुशवाहा ने कहा कि कॉलेजियम प्रणाली अलोकतांत्रिक है, इसमें कई खामियां हैं। इसने वंचितों, ओबीसी, यहां तक कि ऊंची जातियों के गरीब वर्ग के लिए उच्च न्यायपालिका के दरवाजे बंद कर दिए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में खंडपीठों की संरचना पर नजर डालें तो, कुछ सौ परिवार के सदस्यों का कब्जा है। यही कारण है कि मौजूदा राष्ट्रपति और से लेकर पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने इस विसंगतिपूर्ण प्रणाली की आलोचना की है।

2014 के विधेयक का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रह चुके कुशवाहा ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक, जिसे 2014 में लाया गया था, को याद करते हुए अफसोस जताया कि किसी कारण से, इसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

लालू यादव पर भी किया अटैक

इस दौरान रालोमो अध्यक्ष ने लालू यादव के सामाजिक न्याय के दावे पर भी निशाना साधा। रालोमो अध्यक्ष ने लालू यादव को लेकर दावा किया कि लालू यादव कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में मंत्री थे और पूरे कार्यकाल में उनके महत्वपूर्ण भी सहयोगी थे, लेकिन उन्होंने कॉलेजियम के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई।

राजद सुप्रीमो पर कसा तंज

राजद प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के घोटालों का जिक्र करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति से ऐसे मुद्दों पर सैद्धांतिक रुख की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, जो जेल और जमानत के बीच झूलता रहता है।

कुशवाहा ने कहा कि यह एनडीए ही था, जिसने अलोकतांत्रिक कॉलेजियम प्रणाली सवाल उठाया। और यह एनडीए ही है, जो इस दिशा में प्रयास करना आगे भी जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश को फिर दिया बड़ा झटका! इस कद्दावर नेता ने सैंकड़ों समर्थकों संग JDU से दिया इस्तीफा

Nitish Kumar: 'नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें', प्रधानमंत्री के बारे में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।