Move to Jagran APP

Bihar Politics: बीजेपी विधायक ने कहा- अपराधी तेज भागे तो हो जाएंगे ढेर, ब्रेकर पर यूपी की तरह पलट जाएगी गाड़ी

सदन में बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यूपी की तरह ही बिहार में भी अपराधियों की गाड़ी पलट जाएगी जैसे सीतामढ़ी में दारोगा की हत्‍या के बाद पलटी थी। उनका इशारा अपराधियों के एनकाउंटर की तरफ था।

By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 02:39 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी विधायक सदन परिसर में मीडिया से बात करते हुए। जागरण फोटो।
पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की व्‍यवस्‍था हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है। बेलगाम अपराधी और अपराध आउट ऑफ कंट्रोल तो विपक्ष का एवरग्रीन मुद्दा रहता है। विपक्ष बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर रहता है, तो नीतीश सरकार भी 2005 के पहले लालू- राबड़ी के कार्यकाल को जंगलराज बताकर आंकड़ों से पलटवार करती है। अब अपराध नियंत्रण के लिए बीजेपी विधायक ने यूपी की तरह ही बिहार में भी अपराधियों के एनकाउंटर की बात कही है। कहा है कि इसी से बिहार में क्राइम कंट्रोल में आएगा।

बगल में बैठते थे अपराधी

बिहार विधान सभा परिसर में आज पूर्वी चंपारण जिले से ढाका के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि विपक्ष क्‍या अपराध और अपराधियों पर हल्‍ला बोलता है, पहले तो अपराधी यहीं (विधान सभा ) उनकी बगल में बैठे रहते थे। अपराध नियंत्रण के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि अपराधी ज्‍यादा स्‍पीड में भागे तो यूपी की तरह ही बिहार में भी उनकी गाड़ी ब्रेकर पर पलट सकती है। यूपी में अपराधियों की गाड़ी की स्‍पीड ज्‍यादा होने लगी तो ब्रेकर पर उनकी गाड़ी पलटना शुरू हो गई। हाल ही में सीतामढ़ी में दारोगा की हत्‍या पर अपराधियों की गाड़ी पलटी थी न ! जैसे यूपी में योगी मॉडल है , वैसे बिहार में नीतीश कुमार मॉडल भी होगा।

सीतामढ़ी में ये हुआ था

विधायक का संकेत 24 फरवरी को सीतामढ़ी में पुलिस और शराब तस्‍करों के बीच गोलीबारी की घटना से था। 24 फरवरी को सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना की पुलिस कुंवारी गांव में शराब तस्‍करों को गिरफ्तार करने गई थी। तब शराब तस्‍करों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें मेजरगंज थाना के एएसआइ दिनेश राम शहीद हो गए थे। पुलिस ने भी तभी जवाबी हमला करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक बदमाश रंजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।