भीतरघात और वोटर लिस्ट को लेकर छलका BJP विधायकों का दर्द, विधानसभा चुनावों को लेकर क्या होगा सम्राट का गेमप्लान?
Bihar Politics लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता और वोटर लिस्ट में नाम कटने कटने को लेकर पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों ने नेतृत्व के समक्ष चिंता जताई है। विधायकों की शिकायत है कि कई विधानसभा में क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम काट दिए गए। इसका भाजपा के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ा। भाजपा विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व से भितरघात की भी शिकायत की है।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता पर पार्टी के विधायक एवं विधान पार्षदों ने गुरुवार को नेतृत्व के समक्ष चिंता जताई है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में हुई विधान मंडल दल की बैठक में विधायकों ने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से बगैर सूचना मतदाताओं के नाम काटने की ओर भी नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट किया।विधायकों की शिकायत थी कि एक-एक विधानसभा में क्षेत्र में दो से ढाई हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए। इसका भी चुनाव परिणाम पर काफी असर रहा। कई विधायकों एवं विधान पार्षदों ने नेतृत्व से पूर्व में संचालित योजनाओं को फिर से शुरू कराने की मांग की।
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री नगर विकास योजना की विशेषता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए नए सिरे से योजना शुरू कराने का अनुरोध किया।
सम्राट चौधरी ने विधायकों से की ये खास अपील
प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधायकों से बूथ अध्यक्षों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेकर संगठन की कमियां दूर की जाएंगी। इसी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।