VIDEO: 'राहुल गांधी इस सदी के सबसे बड़े...' मिमिक्री विवाद पर BJP सांसद ने ये क्या बोल दिया; कांग्रेस नेताओं को चुभेगी बात!
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। गिरिराज सिंह ने मिमिक्री विवाद का जिक्र कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक नॉन-सीरियस नेता हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं होता कि वो क्या कहते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि उन पर कमेंट करने से कुछ नहीं होगा।
By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 05:19 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, पटना। BJP MP Giriraj Singh On Rahul Gandhi मिमिक्री विवाद पर अब केंद्रीय और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी इस सदी के सबसे बड़े नॉन-सीरियस लीडर हैं। वह राजनीति और देश को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं होता कि वो क्या कहते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे नॉन-सीरियस इंसान पर ज्यादा कमेंट करने से कुछ होगा। गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "जिन विषयों को वो रखना चाहते हैं, उन विषयों पर तो जनता ने उन्हें 2019 में नकार दिया। तीन राज्यों में हारने के बाद उन्होंने हदें पार कर दी हैं।"
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's reaction on mimicry row, Union Minister & BJP MP Giriraj Singh says, "The biggest non-serious leader of this century is Rahul Gandhi. He doesn't know what he says. I don't think a lot of comment needs to be made on a non-serious person.… https://t.co/TnZxmzjest pic.twitter.com/q6Xm6h4HZ4
— ANI (@ANI) December 20, 2023
'...इनकी जुबान नहीं खुलती थी'
बीजेपी सांसद ने कहा कि सदन के अंदर अब जो बिहेवियर कर रहे हैं और उस पर कहते हैं कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कांग्रेस भी एक समय पर 92 सांसदों को निकाल चुकी है। उस समय इनकी जुबान नहीं खुलती थी। राहुल गांधी को तो (मिमिक्री विवाद पर) मना करना चाहिए था कि ऐसा मत करो।राहुल गांधी ने मिमिक्री विवाद पर क्या कहा?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, "...सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया दिखा रहा है... किसी ने कुछ नहीं कहा... हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है। हमारे सांसद निराश हैं और बाहर बैठे हैं, लेकिन आप उस पर (मिमिक्री) चर्चा कर रहे हैं।"ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लालू और तेजस्वी यादव को ईडी ने भेजा समन, 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
ये भी पढ़ें- JDU सांसद ने फिर कर दी Nitish Kumar से बगावत! INDI गठबंधन की बैठक को बताया 'टांय-टांय फिस्स'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।