'नीतीश का समय गया, केजरीवाल अज्ञातवास में जा रहे', BJP सांसद ने इंडी गठबंधन की बैठक पर निकाली भड़ास
Sushil Modi इंडी गठबंधन की बैठक पर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि विधान मंडल में महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समय चला गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए जा रहे हैं... यह बैठक केवल फोटो खिंचवाने के लिए आयोजित की जा रही है। इसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 18 Dec 2023 02:39 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली/पटना। Sushil Modi : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सोमवार को इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा हमला बोला है। मोदी ने 19 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही इस बैठक को लेकर कहा कि वे कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को तो समय चला गया। जब से उन्होंने विधानमंडल में दलित और महिलाओं के बारे में जिस प्रकार की ओछी टिप्पणी की, उसके बाद उनकी जो दावेदारी थी संयोजक पद के लिए वो भी खत्म हो गई। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तो दूर की बात है।
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 दिन के लिए अज्ञातवास में जा रहे हैं। कल केजरीवाल ने घोषणा कर दी कि पंजाब में सभी सीटों पर वो चुनाव लड़ेंगे।ये बैठक केवल फोटों खिंचाने के लिए बैठक हो रही है। चाय-पानी के लिए बैठक हो रही है। इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने वाला है।
कमलनाथ के रैली स्थगित करने को लेकर कसा तंज
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि इसके पहले इन्होंने दो दर्जन सबकमेटी बनाई थीं। एक भी उपसमिति की आज तक बैठक नहीं हुई।रैली की डेट थी, जिसको कमलनाथ ने स्थगित कर दिया। उसके बाद रैली की डेट तय नहीं हुई। ऐसे में क्या इतनी बड़ी बैठक में सीट शेयरिंग तय होगी?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।