Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'तीन साल से चल रही है यह योजना, मोदी सरकार की गारंटी है...', भाजपा नेता ने उजियारपुर में कह दी बड़ी बात

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ सोमवार को प्रखंड की महिसारी पंचायत पहुंचा। भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना प्रारंभ किया जो 3 वर्षों से लगातार चल रही है। इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपयोग करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क अनाज प्रत्येक महीने मिल रहा है।

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 16 Jan 2024 09:34 AM (IST)
Hero Image
भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

संवाद सहयोगी, उजियारपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ सोमवार को प्रखंड की महिसारी पंचायत पहुंचा। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया।

इस अवसर पर डाकघर, बैंक, नावार्ड, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक किया। साथ ही कई लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, पीएम विश्वकर्मा एवं अन्य योजनाओं का पंजीकरण भी किया गया।

वहीं कई लाभान्वित के बीच उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना की मंजूरी मोदी सरकार ने दी है।

अनाज प्रत्येक महीने मिल रहा है- नित्यानंद राय

इसके तहत भारत के प्रत्येक प्रखंड में 2000 टन क्षमता वाला गोदाम बनाया जाएगा। इस योजना के लिए एक लाख करोड़ की व्यवस्था केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। यह सहकारिता क्षेत्र के लिए क्रांति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना प्रारंभ किया जो 3 वर्षों से लगातार चल रही है।

इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपयोग करने वाले, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क अनाज प्रत्येक महीने मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी है कि कोई भूखा ना रहे।

3 लाख तक का ऋण मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर

वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के परंपरागत रूप से काम करने वाले कारीगरों जैसे राज मिस्त्री, टोकरी बीनने वाले, हथौड़ा का काम करने वाले, टूल किट बनाने वाले, जूता बनाने वाले, नाई का काम करने वाले, मिट्टी का बर्तन बनाने वाले शिल्पकारों को मोदी सरकार 3 लाख तक का ऋण मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर देगी।

इससे इन क्षेत्रों में काम करने वालों को उसके हुनर का पहचान बड़े स्तर पर हो एवं उसकी आमदनी भी बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में गरीब, किसान, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्तिकरण करने का काम किया।

मौके पर वहीं विधान परिषद सदस्य डा. तरुण चौधरी, राजीव चौधरी, प्रमेश कुशवाहा, जिला पार्षद अमृत चौधरी, अरुण सिंह, मुखिया श्रवण पासवान, गुड्डू राय, रामचंद्र राय, भोला सिंह, वीर बहादुर राय, सुरेश राय, रिंकू राय, देवेंद्र राय, वीरेंद्र कुमार, कैलाश ठाकुर, ललन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

मार्च-अप्रैल में हो सकती है नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, बिहार बोर्ड लेगा एग्जाम; तीन बार मिलेगा मौका

सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला, उदयनिधि स्टालिन को पटना की अदालत में उपस्थित होने का आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।