Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav की महारैली का असर दिल्ली तक... आनन-फानन में BJP ने बिहार के लिए कर दिया बड़ा एलान

Bihar Politics लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सभी दल जनता को लुभाने में जुट गए हैं। राजद की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार में जगह जगह की यात्रा कर रहे हैं। वहीं भाजपा भी एक्टिव है। वह अगले 10 दिनों में बिहार के लिए कुछ बड़ा करने जा रही है। इसका चुनाव में फायदा देखने को मिलेगा।

By Raman Shukla Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 25 Feb 2024 02:36 PM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात को आज भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) समेत अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना। 110 वें मन की बात कार्यक्रम को तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी शिद्दत के साथ सुना।

भाजपा कार्यालय में मन की बात (Man Ki Baat) कार्यक्रम को सुनने वालों में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी के अलावा, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसनिया के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित उपस्थित थे।

नए मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि 110 वे संस्करण में प्रधानमंत्री ने मन की बात में ड्रोन दीदी के जरिए किसानों की मदद की चर्चा की तो नए वोटरों का उत्साह भी बढ़ाया। देश के विकास के लिए नए मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह भी किया।

प्रदेश भाजपा कार्यालय के अटल सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ,संगठन महामंत्री भिखूभाई दाल सानिया व अन्य।

चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री बिहार के लिए स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। सोमवार को रेलवे से संबंधित बिहार के लिए 70 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वर्चुअली करेंगे।

सप्ताह भर के अंदर दो लाख करोड़ रुपये का उपहार

इस प्रकार सप्ताह भर के अंदर दो लाख करोड़ रुपये का उपहार बिहार को आधारभूत संरचना के क्षेत्र में देंगे। चौधरी ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग पूछते है कि भाजपा सरकार ने क्या किया तो उन्होंने कहा कि वे जान लें अगले 10 दिनों में यशस्वी प्रधानमंत्री बिहार में करीब दो लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का वर्चुअली या बिहार आकर उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय आ रहे हैं और उस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी दौरा है।

इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व संभवत: प्रधानमंत्री का एक बार और बिहार आने का कार्यक्रम होगा, जिसमें योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती; सभी दुकानें बंद

Bihar Politics: 'जब नीतीश कुमार महागठबंधन में...', भावना में बहे उपेंद्र कुशवाहा, याद दिला दी पुरानी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।