Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'सारण की बेटी को बहू बनाकर...', सुहेली मेहता का रोहिणी आचार्य पर निशाना

सुहेली मेहता ने रोहिणी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें क्रेज का घमंड हो गया है। उन्हें घमंड है कि वे ऐसे भाई की बहन हैं जिनके पास नौकरी और रोजगार नहीं है लेकिन 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मेहता ने आगे कहा कि रोहिणी जिस सारण में प्रत्याशी बनकर घूम रहीं हैं उसी क्षेत्र की बेटी को बहू बनाकर उनके घर में प्रताड़ित किया।

By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:15 PM (IST)
Hero Image
'सारण की बेटी को बहू बनाकर...', सुहेली मेहता का रोहिणी आचार्य पर निशाना
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने मंगलवार को सारण से राजद की प्रत्याशी एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रोहिणी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की बेटी हैं और दिखा ऐसे रही हैं जैसे वे कोई स्वतंत्रता सेनानी की बेटी हों।

सुहेली मेहता ने रोहिणी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें क्रेज का घमंड हो गया है। उन्हें इस बात का घमंड है कि वे ऐसे भाई की बहन हैं जिनके पास नौकरी और रोजगार नहीं है, लेकिन 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

'सारण की बेटी को बहू बनाकर...'

मेहता ने आगे कहा कि रोहिणी जिस सारण में प्रत्याशी बनकर घूम रहीं हैं उसी क्षेत्र की बेटी को बहू बनाकर उनके घर में लाया गया और परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। आज लालू उसी सारण में अपनी बेटी को राजनीतिक तौर पर स्थापित करना चाहते हैं।

भाजपा की शक्ति संपर्क यात्रा रवाना, नवरात्र में सभी विधानसभा में पहुंचेगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन महिला मोर्चा के "शक्ति संपर्क यात्रा" को रवाना किया। इस मौके पर शक्ति स्वरूप बेटियों की आरती उतारी गई और तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

इस शक्ति संपर्क यात्रा के जरिये महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और महिला लाभार्थी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी और केंद्र सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के विषय में घर घर तक जानकारी देंगी। इस दौरान सनातन के विचारों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा।

इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य धर्मशिला गुप्ता, भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- RJD को 7 दिनों में दूसरा झटका! Pappu Yadav के समर्थन में उतरीं ये दिग्गज नेता, बोलीं- इंडी गठबंधन को...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती ने Pappu Yadav को बताया 'BJP Agent'? बोलीं- मुझे लगता है कि...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।