Move to Jagran APP

Bihar: तेजस्‍वी जी, कोरोना का टीका लगवाने से मर्दानगी नहीं जाती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता ने कसा तंज

अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सत्‍ताधारी दलों के निशाने पर हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा है कि तेजस्‍वी शायद अफवाह के चक्‍कर में पड़कर टीका नहीं लगवा रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 01:17 PM (IST)
Hero Image
तेजस्‍वी यादव से कोरोना टीका लेने की अपील। फाइल फोटो
पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। एक ओर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सरकार पर कोरोना समेत अन्‍य मुद्दों को लेकर हमलावर हैं। दूसरी ओर सत्‍ताधारी दलों की ओर से उनपर भी हमले किए जा रहे हैं। खासकर नेता प्रतिपक्ष के अब तक कोरोना का टीका (Corona Vaccine) नहीं लगवाने पर सत्‍तापक्ष के कई नेता उनपर शब्‍दबाण चला चुके हैं। इसी बीच भाजपा के प्रवक्‍ता (BJP Spokesperson)  डा. रामसागर सिंह ने तेजस्‍वी को अफवाहों से बचते हुए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। 

देश-द‍ुनिया के वैज्ञानिकों पर विश्‍वास करिए 

भाजपा प्रवक्‍ता ने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं आप भी तो अफवाह के चक्‍कर में नहीं पड़े हैं। देश-दुनिया के वैज्ञानिकों का विश्‍वास कीजिए। इस टीका से मर्दानगी नहीं जाती। यौन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है। डा. सिंह ने कहा कि तेजस्‍वी स्‍वयं टीका लगवाएं और अपने परिवार तथा समर्थकों को भी टीका  लगवाने को प्रेरित करें। इसी से कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। बिहार और हमारा देश कोरोना मुक्‍त हो सकेगा। उन्‍होंने कहा है कि टीका लेते हुए तस्‍वीर को इंटरनेट मीडिया पर डालें। 

यह भी  पढ़ें- कोरोना को लेकर तारिक अनवर का PM मोदी पर निशाना: वे घंटी-थाली बजवाते र‍हे और जाती रही लोगों की जान

हम प्रवक्‍ता ने कहा-अब कोरेाना फैलता है तो आप होंगे जिम्‍मेदार 

हम के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष घर में बैठे हैं। जनता के बीच मैसेज देने के लिए कम से कम वैक्सिनेशन करा लें। अपने परिवार के लोगों काे टीका लगवाएं। अपने समर्थकों से भी कहें। लेकिन उन्‍हें तो केवल राजनीति करनी है। रिजवान ने कहा कि यदि अब कोरोना फैलता है तो इसके जिम्‍मेदार आप होंगे। इसलिए घर से निकल‍िए और जाकर वैक्सिनेशन कराइए। 

राजद प्रवक्‍ता ने किया पलटवार 

बता दें कि तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि जब तक बिहार की सभी जनता को वैक्‍सीन नहीं  लग जाता वे वैक्‍सीन नहीं लेंगे। हालांकि बाद में विधानसभा अध्‍यक्ष की अपील के आलोक में उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मानसून सत्र में जाने के लिए टीका लगवा लेंगे। इधर राजद प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्‍वी यादव के टीका नहीं लेने पर सवाल उठाने वाले बताएं कि बिहार में कितने लोगों का अब तक वैक्सिनेशन हुआ। मजाक नहीं करें।  मुद्दों से भटकाने के लिए सत्‍तापक्ष के लोग बेवजह बयान दे रहे हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।