बिहार में लूट का काला सोमवार- सारण, समास्तीपुर व सुपौल में 75 लाख नगद व स्वर्णाभूषण ले भागे अपराधी
बिहार में रविार की रात से सोमवार तक जगह-जगह लूटपाट की कई घटनाएं हुईं। सारण में एटीएम में जमा करने ले जाए जा रहे कैश को लूट लिया गया तो समास्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट हुई। रविवार की रात सुपौल में फ्लिपकार्ट कार्यालय में भी लूट की घटना हुई।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 04 Oct 2021 05:56 PM (IST)
पटना, जागरण टीम। Bihar Crime बिहार में आज लूट का सोमवार था। सारण, समस्तीपुर व सुपौल में रविवार की रात से अभी तक करीब 75 लाख रुपये नगद व स्वर्णाभूषण आदि की लूट हुई है। सारण में एक निजी एटीएम में पैसा डालने जा रहे युवक से हथियार के बल पर 40 लाख रुपये लूट लिए गए तो समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की गई। इसके रविवार की रात अपराधियों ने सुपौल में फ्लिपकार्ट के कार्यालय से 11 लाख नकद व करीब तीन लाख रुपये के सामान लूट लिए।
सारण में दिल-दहाड़े 40 लाख रुपये की लूटसोमवार को सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एटीएम में पैसा डालने जा रहे एक युवक मुकुंद पाठक से 40 लाख रुपये लूट लिए। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बैच गांव का रहने वाला मुकुंद मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये की निकासी कर प्राइवेट एटीएम में जमा करने के लिए ले जा रहा था कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे इसरौली गांव के समीप पेट्रोल पंप के समीप हथियार के बल पर लूट लिया। उसके पास इंडिया बैंक के तीन एटीएम की फ्रेंचाइजी है। उनमें पैसा डालने के लिए ही उसने 40 लाख निकाले थे। सारण के एसपी संतोष कुमार ने दावा किया है कि पुलिस मामले को जल्द हीं सुलझा लेगी।
समस्तीपुर में ज्वेलर्स दुकान से लाखों लूटे समस्तीपुर के उजियारपुर स्थित सलेमपुर गांव में तीन अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स दुकान से हथियार के बल पर लाखों के स्वर्ण आभूषण लूट लिए। अपराधियों ने फायरिंग भी की। ग्रामीणों ने भागते अपराधियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। उसकी पहचान बेगूसराय के भगवानपुर स्थित मल्हीपुर के रहने वाले अमित कुमार साह के रूप में की गई है। उजियारपुर पुलिस टीम ने अपराधी को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुपौल में फ्लिपकार्ट कार्यालय से लूटे 14 लाख सुपौल के सुपौल-पिपरा रोड स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय से रविवार की रात 11 लाख रुपये नकद व करीब तीन लाख रुपये के सामान लूट लिए गए। हेलमेट पहने तथा पिस्तौल, कुल्हाड़ी व चाकू आदि से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंहने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।