सारण के लहलादपुर से चार दिन से लापता महिला का शव बरामद, शव पर डाला गया तेजाब
मृतक लाइची देवी के पुत्र लड्डू राम ने बताया कि उनकीमां 22 अगस्त को लहलादपुर के महावीरी झंडा मेला देखने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। आसपास और रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बेटे लड्डू राम ने पुलिस को बताया कि चार दिनों तक खोजने के बाद भी मां का पता नहीं चल सका।
संवाद सूत्र, लहलादपुर, (सारण)। सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव की एक महिला का शव सोमवार को बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी राजा राम की 60 वर्षीय पत्नी लाइची देवी के रूप में हुई है। महिला बीते चार दिनों से लापता थी।
पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। वहीं, पहचान छुपाने के बदमाशों ने शव पर तेजाब डाल दिया, जिससे पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया है।
झंडा मेला देखने गई थी,फिर हुई लापता
मृतक लाइची देवी के पुत्र लड्डू राम ने बताया कि उनकी मां 22 अगस्त को लहलादपुर के महावीरी झंडा मेला देखने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। आसपास और रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बेटे लड्डू राम ने पुलिस को बताया कि चार दिनों तक खोजने के बाद भी मां का पता नहीं चल सका।
स्थानीय लोगों ने गड्ढे में देखा शव
सोमवार (25 अगस्त) की सुबह दयालपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के पास नहर किनारे पानी भरे गड्ढे में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।
तेजाब डालकर बिगाड़ी गई शक्ल
शव की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है। अपराधियों ने शव पर तेजाब डाल दिया, जिससे चेहरा और शरीर का हिस्सा पूरी तरह झुलस गया। इससे यह प्रतीत होता है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने की नीयत से यह वारदात की है।
स्वजनों ने की पहचान, पुलिस जांच में जुटी
नहर किनारे शव मिलने की सूचना पर मृतका के स्वजन भी मौके पर पहुंचे और लाइची देवी के रूप में शव की पहचान की। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और लोग तरह–तरह की आशंकाएं जताने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
इलाके में दहशत का माहौल
गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात से लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। वहीं, स्वजन हत्या के पीछे साजिश की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।