बिहार में डांसर के साथ शराब पार्टी करते हुए खूब लगे ठुमके, नाचते-नाचते लड़कों ने खो दिया आपा
बिहार में शराबबंदी के बावजूद बोतलें लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शेखपुरा की है। यहां बकायदा डांसर को बुलाया गया और जमकर ठुमके लगे। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
By Akshay PandeyEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:05 AM (IST)
जागरण टीम, शेखपुरा। शेखपुर जिले में नर्तकी के साथ शराब पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के कूरियर कंपनी कार्यालय के ऊपर बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस के द्वारा भी इस पर संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो कहां का है और उसमें कौन लोग दिख रहे हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा...बीजेपी का सीएम पर करारा प्रहार
कूरियर कंपनी के कार्यालय के ऊपर मनी थी पार्टी
इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि बरबीघा-शेखपुरा जिला मुख्यालय रोड पर अवस्थित आनलाइन सामानों की डिलीवरी करने वाली एक कूरियर कंपनी के कार्यालय के ऊपर एक सप्ताह पहले इस तरह से नर्तकी को बुलाकर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी रही थी। इस शराब पार्टी का वीडियो पार्टी में शामिल एक युवक के द्वारा ही बना लिया गया और खुन्नस निकालने के लिए इस वीडियो को वायरल किया गया है।
यह भी पढ़ें : अब नाबालिग बच्चों का होगा पीपीएफ खाता, एक हजार प्रति माह जमा करने पर मिलेगा 03 लाख
शराब की बोतल सिर पर रखकर नाचती लड़कीः साभारः इंटरनेट मीडिया।
झगड़े के बाद वायरल कर दिया वीडियोबताया जाता है कि युवक के साथ दोस्तों को झगड़ा हो गया था, इस वजह से उसने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले एक सप्ताह से यह वीडियो तेजी से विभिन्न मोबाइल पर वायरल है और लोग एक दूसरे को साझा कर रहे हैं। उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राज्य में पहले भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी शराब पीने वाले मान नहीं रहे हैं। इसके पहले राज्य के वैशाली जिले से मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। यहां हथियार लहराते हुए डांसर का वीडियो वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन योजना को लेकर बिहार सरकार गंभीर, सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।