Move to Jagran APP

BPSC TRE 2: शिक्षक नियुक्ति के लिए पहले दिन 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

Bihar Teacher Recruitment बिहार लोक सेवा आयोग की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए पहले दिन 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुल 69706 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों पर अध्यापकों की भर्ती होगी। दोनों मिलाकर कुल 70622 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

By Nalini RanjanEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक नियुक्ति के लिए पहले दिन 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Recruitment Phase Two राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पहले दिन ही 14 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों के लिए पहले दिन 1300 फार्म भरे गए।

वहीं, अब तक फार्म भरने के लिए दो लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 1.70 लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। कुल 69,706 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों पर अध्यापकों की भर्ती होगी।

दोनों मिलाकर कुल 70,622 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले से ही जारी है। रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर तक होगा। वहीं, आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं। बीपीएससी ने कहा है कि इसके बाद आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। परीक्षा सात से 10 दिसंबर तक होगी. रिजल्ट इसी वर्ष के अंतर तक जारी कर दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी

दूसरे चरण शिक्षक नियुक्ति के लिए पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में सुधार की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि एसटीइटी 2019 के तीन विषयों का रिजल्ट संशोधित करके पुन: जारी किया गया है, भौतिकी का रिजल्ट नौ नवंबर को जारी किया गया है।

इसके साथ ही एसटीइटी 2023 में सफल अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए बीएसइबी यूनिक आईडी से आवेदन करने को कहा गया है जो काफी लेट कहा गया है। पांच से नौ नवंबर तक करीब डेढ़ लाख रजिस्ट्रेशन हो गए थे, जिसमें से करीब 50 हजार अभ्यर्थी एसटीइटी 2019 और 2023 से संबंधित हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन बीपीएससी के नए नोटिफिकेशन के अनुसार गलत हो गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद रिफंड भी नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak का नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक और आदेश, CCTV की निगरानी में होगा विद्यालय आवंटन; इस तारीख तक मिलेगी पोस्टिंग

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट Apply Link; परीक्षा पैटर्न से जुड़ा अपडेट भी जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।