Move to Jagran APP

बिहार के इन चार जिलों में नहीं होगी बीपीएससी 67वीं परीक्षा, एक पाली में ही लिया जाएगा एग्जाम

BPSC 67th exam बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 20 एवं 22 सितंबर को एकल पाली में आयोजित होगी। परिणाम परसेंटाइल तकनीक के माध्यम से घोषित किया जाएगा। गया में पितृपक्ष मेले के कारण वहां परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 09:36 AM (IST)
Hero Image
बीपीएससी 67वीं परीक्षा राज्य के चार जिलों में आयोजित नहीं होगी। सांकेतिक तस्वीर।
नलिनी रंजन, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 20 एवं 22 सितंबर को एक पाली में आयोजित होगी। परिणाम परसेंटाइल तकनीक के माध्यम से घोषित किया जाएगा। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अत्यधिक परीक्षार्थी होने के कारण 67वीं के लिए जिलों से अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसके कारण परीक्षा दो दिन एक पाली में आयोजित होगी। परसेंटाइल पद्धति से परीक्षा लेने को लेकर छात्रों में विरोध है। लगातार सभी आयोग, मुख्यमंत्री को आवेदन देकर परीक्षा एक दिन में एक पाली में लेने की मांग कर रहे हैं। पहले आयोग की ओर से परीक्षा 20 व 22 सितंबर को दो-दो पाली में लेने की तैयारी चल रही थी। अब छात्रों के विरोध के बाद दोनों दिन एक-एक पाली में परीक्षा संचालित कराने का निर्णय लिया गया है।

चार जिलों में आयोजित नहीं होगी परीक्षा

आयोग की ओर से 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा 20 एवं 22 सितंबर को एक पाली में 34 जिलों में आयोजित होगी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा गया, अरवल, शेखपुरा एवं शिवहर में नहीं आयोजित की जाएगी। शेष सभी जिलों में परीक्षा होगी। गया में परीक्षा नहीं लेने के सवाल पर उन्होंने बताया कि गया जिले में पितृपक्ष मेले के कारण वहां परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।

लगभग तीन-तीन लाख अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में छह लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अनुमान है कि दोनों दिन परीक्षा में तीन-तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में दोनों दिन की परीक्षा का मूल्यांकन परसेंटाइल तकनीक से किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।