Move to Jagran APP

BPSC 67th Final Result 2023: 67वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप-10 में 6 लड़कियां; प्रथम आए अमन आनंद

BPSC 67th Final Result 2023 बीपीएसी ने शनि‍वार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। टॉप-10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। बीपीएसी ने मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित कुल 2104 उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार दिनांक 09.0.2023 से 20.0.2023 तक सम्पन्न कराए थे। उक्‍त मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार में कुल 2090 उम्मीदवार शामिल हुए थे जबकि 44 अनुपस्थित थे।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Sat, 28 Oct 2023 05:04 PM (IST)Updated: Sat, 28 Oct 2023 07:02 PM (IST)
BPSC 67th Final Result 2023: बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी, टाॅप- 10 में 6 लड़कियां

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना गांव के अमन आनंद ने पहली रैंक प्राप्त की है।

टाप-10 में इस बार चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। दूसरी, तीसरी, सातवीं और आठवीं रैंक पर छात्राओं ने कब्जा किया है।

सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि साक्षात्कार के लिए 2104 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 2090 शामिल हुए। 13 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विविध कारणों से रद्द कर दिया गया है। 802 रिक्तियों के विरुद्ध 799 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

दिव्यांग श्रेणी के तीन पद रि‍क्त

मूक बधिर दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण तीन पद रिक्त रहे। इसमें सामान्य श्रेणी में राजस्व अधिकारी तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं।

सचिव ने बताया कि जिनका परीक्षाफल रद्द किया गया है, उन्हें छोड़कर सभी का अंकपत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट पद अपलोड कर दिया जाएगा। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक होने से सुर्खियों में रहा था। 

सामान्य और ईडब्ल्यूएस का समान रहा कटऑफ

बीपीएससी ने मेधा सूची के साथ सभी श्रेणी का कटऑफ भी जारी किया है। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ समान रहा है। दोनों ही श्रेणी में पुरुष का 553 और महिला का 535 अंक है, जबकि मुख्य परीक्षा में सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के कटऑफ में 24 अंक का अंतराल रहा था।

एससी पुरुष व महिला का कटऑफ क्रमश: 510 व 501, एसटी का 507 व 474, ईबीसी का 541 व 526, बीसी का 550 व 532 तथा अति पिछड़ा महिला का 532 अंक कटऑफ रहा है।

यह भी पढ़ें - BPSC 67th Final Result 2023: BPSC परीक्षा में किसान के बेटे ने मारी बाजी, इतनी रैंक लाकर SDM पद के लिए हुए चयनित

यह भी पढ़ें - BPSC Success Story: रश्मि सेल्फ स्टडी कर पहले प्रयास में बनीं ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रंंग लाई कोरोना काल की मेहनत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.