BPSC 67th Final Result 2023: 67वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप-10 में 6 लड़कियां; प्रथम आए अमन आनंद
BPSC 67th Final Result 2023 बीपीएसी ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। टॉप-10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। बीपीएसी ने मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित कुल 2104 उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार दिनांक 09.0.2023 से 20.0.2023 तक सम्पन्न कराए थे। उक्त मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार में कुल 2090 उम्मीदवार शामिल हुए थे जबकि 44 अनुपस्थित थे।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना गांव के अमन आनंद ने पहली रैंक प्राप्त की है।
टाप-10 में इस बार चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। दूसरी, तीसरी, सातवीं और आठवीं रैंक पर छात्राओं ने कब्जा किया है।सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि साक्षात्कार के लिए 2104 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 2090 शामिल हुए। 13 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विविध कारणों से रद्द कर दिया गया है। 802 रिक्तियों के विरुद्ध 799 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
दिव्यांग श्रेणी के तीन पद रिक्त
मूक बधिर दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण तीन पद रिक्त रहे। इसमें सामान्य श्रेणी में राजस्व अधिकारी तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं।
सचिव ने बताया कि जिनका परीक्षाफल रद्द किया गया है, उन्हें छोड़कर सभी का अंकपत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट पद अपलोड कर दिया जाएगा। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक होने से सुर्खियों में रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।