Bihar: 5 साल तक किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे ये अभ्यर्थी, सैकड़ों की लिस्ट तैयार; जल्द देना होगा BPSC को जवाब
BPSC Banned 20 Candidates For Five Years बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल 20 अभ्यर्थियों को पांच वर्ष तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिबंधित सभी अभ्यर्थियों का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमांक समेत कार्रवाई का कारण आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
By Jai Shankar BihariEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 31 Oct 2023 01:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल 20 अभ्यर्थियों को पांच वर्ष तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
प्रतिबंधित सभी अभ्यर्थियों का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, क्रमांक, पिता का नाम, जन्म तिथि और कार्रवाई का कारण वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/पर अपलोड कर दिया गया है।
इसमें 19 छात्र व एक महिला अभ्यर्थी शामिल है। प्रतिबंध के पांच साल की गणना परीक्षा की तिथि से की जाएगी। 24 अगस्त की परीक्षा में शामिल 11, 25 की तिथि में तीन तथा अंतिम दिन 26 अगस्त की परीक्षा में छह अभ्यर्थी शामिल थे।
संयुक्त सचिव ने दी जानकारी
संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 24 से 26 अगस्त तक आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल उक्त 20 अभ्यर्थी बीपीएससी सहित किसी भी आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अगले पांच वर्ष तक शामिल नहीं हो पाएंगे।
इन सभी अभ्यर्थियों की विस्तृत जानकारी देश के सभी आयोगों से साझा की जाएगी। दूसरे के स्थान पर परीक्षा, पररूपधारण, बायोमीट्रिक और आधार कार्ड से मिलान नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया था।
जांच में पुख्ता प्रमाण उपलब्ध होने के बाद सभी पर कार्रवाई की गई है। इस साल विभिन्न परीक्षाओं में कदाचार के कारण 30 से अधिक अभ्यर्थियों को तीन से पांच वर्ष तक प्रतिबंधित किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।