Bihar Teacher Bahali 2023: जिलेवार मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के पदों की संख्या तय, गया-मुजफ्फरपुर टॉप पर
Bihar Shikshak Niyukti 2023 राज्य के सभी 29 हजार सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के 31 हजार 982 शिक्षकों की बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी। इस नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 38 जिलों को पद बांटे गए हैं। अब जिलों द्वारा तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई की जाएगी।
By Dina Nath SahaniEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:35 PM (IST)
Bihar Middle School Teacher Exam 2023: राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी 29 हजार सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के 31 हजार 982 शिक्षकों की बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी।
इस नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 38 जिलों को पद बांटे गए हैं। अब जिलों द्वारा तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई की जाएगी।
पहली बार बहाली BPSC परीक्षा से
पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति की भांति ही कक्षा छह से आठ के शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।कक्षा छह से आठ के शिक्षकों की नियुक्ति पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के हस्ताक्षर से सभी 38 जिलों को पद आवंटित करते हुए जिला पदाधिकारी के स्तर पर तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को दिये गये हैं।
यह नियुक्ति पहली बार होगी, इसलिए आरक्षण बिंदु एक से प्रारंभ होगा। जिलों को आदर्श रोस्टर बिंदु की प्रति भी भेजी गयी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को यह निर्देश भी दिया गया है कि विद्यालयों में पदों का वितरण आवश्यकता आधारित हो एवं प्रत्येक मध्य विद्यालय में कम से कम गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विषय के एक-एक शिक्षक अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।