BPSC Paper Leak Case : उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित भेजे गए जेल, रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील करेगी EOU
बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के प्रश्न पत्र (पेपर) लीक मामले में पांच आरोपितों को उज्जैन (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। सभी पांच आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के निर्देश के बाद सभी को तीन मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब ईओयू सभी आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अपील करेगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के प्रश्न पत्र (पेपर) लीक कांड में उज्जैन (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार सभी पांच आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के निर्देश के बाद सभी को तीन मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इनमें नालंदा (बिहारशरीफ) के नगरनौसा का शिव कुमार उर्फ डा. शिव कुमार उर्फ बिट्टू, प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ संदीप कुमार और करायपरशुराय (बिहारशरीफ) के तेज प्रकाश शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सौम्या कुमारी राजधानी पटना के कंकड़बाग मुहल्ले की रहने वाली है।
सूत्रों के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम द्वारा आरोपितों से अबतक हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। ईओयू मंगलवार को सभी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अपील करेगी।
ईओयू के मुताबिक नगरनौसा (नालंदा) के शिव कुमार उर्फ डॉ. शिव कुमार उर्फ बिट्टू ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) प्रश्न पत्र लीक कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा
वह कई अन्य सरकारी संस्थानों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक व फर्जीवाड़ा के कांडों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। शिव कुमार 2017 में नीट-यूजी के परीक्षा पत्र लीक कांड का भी अभियुक्त था।इसी वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड से भी इस गिरोह के तार जुड़े हुए पाए गए हैं। इस अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क यूपी-बिहार के साथ ही झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।