BPSC TRE 3.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक? झारखंड में पकडा गया बड़ा सॉल्वर गैंग, हिरासत में 300 परीक्षार्थी
BPSC TRE 3 बीपीएससी के द्वारा शुक्रवार को ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका है। झारखंड के हजारीबाग में बड़ा सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है। बिहार पुलिस की ईओयू और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन अभी जारी है।
जागरण टीम, पटना/हजारीबाग। BPSC TRE 3 Paper Leak। बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) के द्वारा शुक्रवार को ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (BPSC TRE 3 Exam) का पेपर लीक होने की आशंका है। परीक्षा से पहले ही झारखंड के हजारीबाग में बड़ा सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है।
बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया है।
इनमें पटना (Patna), गया (Gaya), नवादा (Nawada) और जहानाबाद (Jehanabad) समेत कई जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं। यह प्रश्न पत्र लीक मामले (BPSC TRE 3 Paper Leak Case) में बिहार-झारखंड (Bihar Jharkhand News) में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन सभी परीक्षार्थियों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। होटल में रखकर इन्हें प्रश्नों के उत्तर की तैयारी करवाई गई थी। शुक्रवार अहले सुबह इन्हें बिहार के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा देने जाना था लेकिन इससे पहले पुलिस की दबिश हो गई।
परीक्षार्थियों से पूछताछ जारी
परीक्षार्थियों से पूछताछ जारी है। इनके पास से मिले आंसर-की (BPSC TRE 3 Answer Key) के प्रश्न-पत्र से मेल खाने की बात सामने आ रही है। इन सभी परीक्षार्थियों को पटना लाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी है। हालांकि परीक्षा का पेपर लीक होने के बाबत BPSC और EOU का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।EOU को मिली थी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत
सूत्रों के अनुसार, विभिन्न स्रोतों के जरिए EOU को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Bihar Shikshak Bharti Pariksha 3.0) में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर EOU की टीम हरकत में आई और पटना, हाजीपुर समेत कई जिलों में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य को हिरासत में लिया।
पूछताछ में हजारीबाग में परीक्षार्थियों को रखकर ऑन्सर-की (Bihar Shikshak Bharti Pariksha Answer Key) के जरिए परीक्षा की तैयारी कराने की जानकारी मिली।ईओयू ने झारखंड पुलिस से जानकारी साझा की और फिर त्वरित कार्रवाई कर 300 परीक्षार्थियों को एक साथ पकड़ा। परीक्षार्थियों के साथ होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।