BPSC TRE 2.0: हो गया स्कूलों का आवंटन... दूसरे चरण के शिक्षकों को बांटा गया विद्यालय पदस्थापन पत्र
BPSC TRE 2.0 बीपीएससी ने दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित कर दिया है। पटना में शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह (पटना हाई स्कूल) उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग कमला नेहरू उच्च विद्यालय यारपुर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में केंद्र बनाए गए थे। पदस्थापन प्राप्त करने के लिए शिक्षक सुबह नौ बजे से ही आने लगे थे।
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Recruitment जिले में बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों को रविवार को पटना के तीन केंद्रों पर विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित किया गया। पटना में शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह (पटना हाई स्कूल) उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू उच्च विद्यालय, यारपुर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में केंद्र बनाए गए थे।
तीनों केंद्रों पर सोमवार को इंटर की परीक्षा आयोजित
पदस्थापन प्राप्त करने के लिए शिक्षक सुबह नौ बजे से ही आने लगे थे। हालांकि, पत्र का वितरण सुबह 10 से चार बजे तक हुआ। शिक्षकों को पदस्थापन पत्र प्राप्त करने के लिए एसएमएस के जरिए सूचना दी गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इन तीनों केंद्रों पर सोमवार को इंटर की परीक्षा आयोजित होनी है।इसलिए बचे हुए शिक्षकों अब सोमवार को टीके घोष एकेडमी, अशोक राजपथ से पदस्थापन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को पदस्थापन पत्र मिल गया, वे दो दिनों के अंदर आवंटित स्कूल में योगदान करेंगे। पटना जिले में बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में 2,596 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।