BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक नियुक्ति का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल; इस तारीख तक ऐसे कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि द्वितीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के चौथे दिन 28 जिलों के 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए 84 हजार 139 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसमें सात फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
By Jai Shankar BihariEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 11 Dec 2023 08:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को पहले चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) ने बताया कि वेबसाइट पर तीनों श्रेणी के सफल अभ्यर्थियों के क्रमांक अपलोड कर दिए गए हैं।
पूर्व में प्रकाशित परीक्षाफल में एक से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा योगदान के बाद रिक्त पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है।
प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) में सामान्य श्रेणी में 467 और उर्दू में 81 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। माध्यमिक (कक्षा नौ व 10) में हिंदी में 104, अंग्रेजी में 353, उर्दू में 22, संस्कृत 108, गणित में 708, विज्ञान में 660 व सामाजिक विज्ञान में 291 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
वहीं, उच्च माध्ममिक (कक्षा 11 व 12) के लिए अंग्रेजी में 11, कंप्यूटर में चार, गणित में दो, जूलोजी में पांच तथा बिजनेस स्टडीज में एक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
सात फर्जी अभ्यर्थी किए गए गिरफ्तार
द्वितीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के चौथे दिन 28 जिलों के 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए 84 हजार 139 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था।सात फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं। सचिव रविभूषण ने बताया कि दरभंगा और नवादा के विभिन्न केंद्रों से तीन-तीन तथा औरंगाबाद से एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।