Bihar News नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शिक्षा विभाग ने एक और प्रक्रिया से गुजरने का फरमान सुना दिया है। अब इन शिक्षकों को एक और प्रक्रिया से गुजरनी होगी जिसके लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। 18 दिसंबर से शिक्षकों के योगदान की जिलेवार जांच कमेटी द्वारा शुरू की जाएगी।
By Dina Nath SahaniEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 16 Dec 2023 12:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग से पहले चरण में अनुशंसित एवं नियुक्त अध्यापकों के योगदान की जांच होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर राज्यस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है जिसके अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी बनाए गए हैं।
जांच कमेटी में माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी, प्रशाखा पदाधिकारी आमोद कुमार मिश्रा, आइटी मैनेजर प्रिया राजपाल सदस्य हैं। यह कमेटी अध्यापकों के योगदान संबंधी मामले की जांच कर कंप्यूटर पर योगदान की स्वीकृति या अस्वीकृति की अनुशंसा करेगी। 18 दिसंबर से शिक्षकों के योगदान की जिलेवार जांच कमेटी द्वारा शुरू की जाएगी।
शिक्षा विभाग के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एवं नियुक्त वैसे अध्पापक, जिनका विद्यालय पदस्थापन आदेश निर्गत है और विद्यालय में योगदान दे चुके हैं, लेकिन योगदान की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को ससमय प्राप्त नहीं नहीं कराई गई अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में योगदान की स्वीकृति कंप्यूटर से
नहीं की जा सकी है, की जांच कराने का फैसला लिया गया है।
जांच पर राज्य स्तरीय कमेटी 18 दिसंबर से बैठेगी। इसके लिए कमेटी की ओर से शिड़्यल जारी किया गया है। इसके मुताबिक 18 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, 19 दिसंबर को लखीसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व रोहतास, 20 दिसंबर को अरवल, कैमूर, शेखपुरा एवं सिवान, 21 दिसंबर को कटिहार, नवादा, पटना, सीतामढ़ी तथा वैशाली, 22 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास व सिवान, 23 दिसंबर को गया, नालंदा, सहरसा, जहानाबाद, 26 दिसंबर को औरंगाबाद, दरभंगा, खगडि़या और किशनगंज, 27 दिसंबर को बांका, गोपालगंज, मधुबनी व सुपौल, 28 दिसंबर को भागलपुर, मुंगेर, सारण, शिवहर जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संबंधित कागजात के साथ कमेटी के समक्ष बुलाए गए हैं। कमेटी द्वारा जारी फार्मट में जानकारी के साथ आना है।
यह भी पढ़ें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।