BPSC TRE 2.0 Counseling: पटना में आज से होगी शिक्षकों की काउंसिलिंग, पैन कार्ड और तीन फोटो के अलावा ये डॉक्युमेंट्स लेकर पहुंचेंगे अभ्यर्थी
BPSC TRE 2.0 Counseling पटना में शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से होनी है। काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ आएंगे। नए शिक्षकों प्रशिक्षण के लिए जिले में स्थित नौ प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जगह कम पड़ती है तो अलग से केंद्र स्थापित किया जाएगा। पहले दिन सोमवार को प्राथमिक कक्षा एक से पांच माध्यमिक कक्षा नौ से 10 के नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 2.0 Counseling बीपीएससी द्वारा नियुक्त प्रथम चरण पूरक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 25 दिसंबर (सोमवार) को होगी, जबकि दूसरे चरण की 26 से होगी। पटना में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में होगी।
पहले दिन सोमवार को प्राथमिक कक्षा एक से पांच, माध्यमिक कक्षा नौ से 10 और उच्च माध्यमिक कक्षा 11 व 12वीं के नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों का दो सप्ताह के ओरियेटेंशन प्रोग्राम (प्रशिक्षण) के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया जाएगा। इसलिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ आएंगे।
नए शिक्षकों प्रशिक्षण के लिए जिले में स्थित नौ प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जगह कम पड़ती है तो अलग से केंद्र स्थापित किया जाएगा।
इन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता
-मूल आधार कार्ड एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति-सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल कागजात-बीपीएससी के वेबसाइट से अपलोड प्रमाण पत्रों की प्रति, जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो-सीटीईटी, बीटीईटी व एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की मूल प्रति-पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ-आरक्षण के दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र
-जन्म तिथि से संबंधित दावा प्रमाण पत्र-जो शिक्षक पहले से कार्यरत है वे संबंधित संस्थान से विरमित प्रमाण पत्र लेकर आएंगे-अभ्यर्थी पैन कार्ड के साथ काउंसिलिंग में शामिल होंगेयह भी पढ़ें-साइबर ठगी के मामले में MIT के दो छात्र समेत तीन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
माध्यमिक के आठ विषयों का परिणाम जारी, उर्दू में एससी पुरुष से अधिक एससी महिला का रहा दबदबा; यहां चेक करें रिजल्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।