BPSC TRE 2.0 : नीतीश कुमार की इतिहास रचने की एक और तैयारी, इस दिन 1.10 लाख शिक्षकों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
BPSC TRE 2.O 13 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एक लाख 10 हजार शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दिन दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। शेष 85 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
दीनानाथ साहनी, पटना। BPSC TRE 2.O । एक साथ एक लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नीतीश सरकार एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। 13 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एक लाख 10 हजार शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इस दिन दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। शेष 85 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इससे पहले पिछले साल दो नवंबर को 1.12 लाख शिक्षकों को एक दिन नियुक्ति दिया गया था। तीन महीने के अंदर करीब सवा दो लाख युवाओं को शिक्षक नियुक्ति पत्र देने वाला बिहार देश में पहला प्रांत होगा।
सभी जिलाधिकारी को तैयारी करने का आदेश
गांधी मैदान में होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह का सीधा लाइव प्रसारण सभी जिला व प्रमंडल मुख्यालय में होगा। गांधी मैदान में होने वाले समारोह से सभी जिलों को जोड़ने का जिम्मा बेल्ट्रोन को दिया गया है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को राज्य में दूसरे चरण के बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशसित एक लाख 10 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र देने हेतु जिला एवं प्रमंडल मुख्यालय स्तर पर होने वाले समारोह की मुकम्मल तैयारी करने का आदेश सभी जिलाधिकारी को दिया।
कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे प्रभारी मंत्री व अधिकारी
गांधी मैदान के कार्यक्रम से प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी और कमिश्नर लाइव जुड़ेंगे। प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिला मुख्यालयों में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान जिले के तमाम जनप्रतिनिधि भी समारोह में शामिल होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।