BPSC TRE 2.0 Result : माध्यमिक के आठ विषयों का परिणाम जारी, उर्दू में एससी पुरुष से अधिक एससी महिला का रहा दबदबा; यहां चेक करें रिजल्ट
BPSC TRE 2.0 Result बीपीएससी ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 2.0) के तहत माध्यमिक विद्यालय के अधीन होने वाली नियुक्ति के लिए आठ विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम वेबसाइट https//www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब सफल अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित काउंसिलिंग में भाग लेना होगा।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रविवार की देर शाम द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 2.0) के तहत माध्यमिक विद्यालय के अधीन होने वाली नियुक्ति के लिए आठ विषयों का परिणाम जारी कर दिया। इनमें नृत्य, उर्दू, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, पर्शियन, विज्ञान एवं बांग्ला विषय शामिल हैं।
परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा नौ से 10 के नृत्य विषय के लिए 241, उर्दू के लिए 1,222, अंग्रेजी के लिए 4,082, शारीरिक शिक्षा के 585, बांग्ला के 55, मैथिली के 78, पर्शियन के 48 एवं विज्ञान के 3,054 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
अब काउंसिलिंग में भाग लेना होगा
परिणाम वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब सफल अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित काउंसिलिंग में भाग लेना होगा।उर्दू में सबसे उच्च आहर्तांक रहा, जबकि पर्शियन में सामान्य को छोड़कर शेष कोटि में कोई अभ्यर्थी नहीं मिले। इसमें भी पुरुष का आहर्तांक 39 तो महिला का 45 रहा। नृत्य में एससी पुरुष से अधिक एससी महिला का आहर्तांक रहा। शारीरिक शिक्षा में एसटी पुरुष से अधिक एसटी महिला का आहर्तांक रहा।
नृत्य शिक्षक के लिए एसटी कोटि में कोई अभ्यर्थी नहीं
नृत्य शिक्षक के लिए एसटी कोटि में कोई अभ्यर्थी नहीं मिले। बांग्ला में ईडब्ल्यूएस, एससी पुरुष, एसटी महिला एवं बीसी में अभ्यर्थी नहीं मिले। उर्दू में एससी पुरुष से अधिक आहर्तांक एससी महिला का रहा, यही नहीं पिछड़ा (बीसी) से अधिक आहर्तांक अति पिछड़ा (ईबीसी) का रहा।मैथिली में सामान्य का आहर्तांक 64 तो सबसे कम एससी महिला का 42 रहा। अंग्रेजी में सामान्य का 74 तो एससी का सबसे कम आहर्तांक 39 रहा। विज्ञान में सामान्य का आहर्तांक 71 तो एसटी का सबसे कम 43 रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।