Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BPSC TRE 3.0: अध्यापक नियुक्ति परीक्षा की तारीख बदली, HC के आदेश पर बीपीएससी ने जारी किया नया शेड्यूल

Bihar Teacher News बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को तृतीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा की संशोधिक संभावित तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में चार से 10 जून तक अतिथि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए हैं। पूर्व से निर्धारित परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 12 Jun 2024 07:52 AM (IST)
Hero Image
बीपीएससी ने तृतीय चरण की अध्‍यापक नियुक्ति परीक्षा की तारीख बदल दी है। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को तृतीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा की संशोधिक संभावित तिथि जारी कर दी है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में चार से 10 जून तक अतिथि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए हैं।

पूर्व से निर्धारित परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। अब परीक्षा जिला मुख्यालयों में 19 से 22 जुलाई तक संभावित है।

प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक की परीक्षा तिथि बदली

अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रधानाध्यापक की परीक्षा 23 जून को निर्धारित की गई थी। इसी दिन बीसीईसीबी की परीक्षा होनी है। एक जिले में दो परीक्षाओं के आयोजन कराने में व्यवहारिक कठिनाइयां हो रही हैं। इस कारण अब प्रधानाध्यापक की परीक्षा 28 जून को निर्धारित की गई है।

वहीं, प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 22 जून को निर्धारित की गई थी। इस तिथि में भी बीसीईसीबी की परीक्षा होने के कारण अब इसका आयोजन 29 जून को निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  

BPSC TRE 1 और TRE 2 पास शिक्षकों की जाएगी नौकरी! बिहार में शिक्षा विभाग लेने जा रहा बड़ा एक्शन

BPSC TRE-3: बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, अतिथि शिक्षकों के लिए खुलेगा आवेदन विंडो

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें