BPSC ने इस दिन की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को किया स्थगित, 15 को होने वाले एग्जाम पर यह है अपडेट
BPSC ने तीसरे चरण की 16 मार्च को प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। सचिव रविभूषण ने बताया कि सिर्फ 16 मार्च को होनेवाली परीक्षा को ही स्थगित किया गया है। 15 मार्च को दो पालियों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है ।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की 16 मार्च को प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। सचिव रविभूषण ने बताया कि सिर्फ 16 मार्च को एकल पाली में होने वाली परीक्षा को ही स्थगित किया गया है। 15 मार्च को दो पालियों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। 15 मार्च की परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र गुरुवार से अभ्यर्थी डैश बोर्ड पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
15 को पहली पाली में शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषयों के लिए परीक्षा होगी। स्थगित और उच्च माध्यमिक के लिए जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
16 को माध्यमिक विद्यालयों के लिए होनी थी परीक्षा
16 मार्च को एकल पाली में शिक्षा विभाग के माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा छह से 10वीं के लिए कंप्यूटर साइंस, संगीत, कला को छोड़कर शेष विषयों के लिए परीक्षा होनी थी।यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल
Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भीषण झड़प, बियाडा की ओर से सड़क अवरुद्ध करने पर भड़का बवाल
...तो यह है PM Modi का बिहार विजय का मास्टरप्लान, इस रणनीति के तहत Lalu Yadav के चौकों पर लगा रहे सिक्सर
Bihar News: ट्रक से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़कर हवालात में किया बंद, अब कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।