BPSC TRE 3.0: इंतजार खत्म... बीपीएससी शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी, पढ़ें आवेदन की प्रक्रिया, ये है अंतिम तिथि
BPSC TRE 3 Notification Out बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 2024 के लिए बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि इस बार लगभग 87000 रिक्तियां होंगी। वहीं गुरुवार को अब बीपीएससी ने वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
डिजिटल डेस्क, पटना। BPSC TRE 3 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 2024 के लिए बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि इस बार लगभग 87,000 रिक्तियां होंगी। वहीं गुरुवार को अब बीपीएससी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इस अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर रजिस्ट्रेशन और भुगतान की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दिए दिशानिर्देश को पढ़कर अहम जानकारी ले सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं:-
1.रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि- 10 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक2.विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि- 25 फरवरी 2024 तक
3.ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि-10 फरवरी 2024 तक4.ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 25 फरवरी 2024 तक
विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक (विस्तृत) निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अपीयरिंग कैंडिडेट्स को शामिल नहीं किया जाएगा
अधिसूचना में कहा गया है कि शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET/STET) के अपीयरिंग कैंडिडेट्स को शाामिल नहीं किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा। वहीं, परिणाम भी होली से पहले जारी करने की योजना है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंBihar Politics: भूमिहार और यादवों की आन है यह लोकसभा सीट, 1962 से ही होती रही है टक्कर, इस बार भी होगा खेला?Bihar Politics: आरजेडी का बढ़ा मनोबल तो BJP ने चल दी चाल, इन 5 फॉर्मूले से किला करेगी ध्वस्त