Move to Jagran APP

BPSC TRE 3rd Phase: शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा 24 अगस्त को, इस दिन जारी होगा परिणाम

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे चरण सहित 25 परीक्षाओं के आयोजन और परिणाम की संभावित तिथि सोमवार को जारी कर दी है। तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त तथा परिणाम की घोषणा 24 सितंबर को होगी। आयोग के अनुसार शिक्षा विभाग से तीसरे चरण की रिक्ति प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों से इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Jan 2024 08:28 PM (IST)
Hero Image
BPSC TRE 3rd Phase: शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा 24 अगस्त को, इस दिन जारी होगा परिणाम
जागरण संवाददाता, पटना।  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे चरण सहित 25 परीक्षाओं के आयोजन और परिणाम की संभावित तिथि सोमवार को जारी कर दी है।

तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त तथा परिणाम की घोषणा 24 सितंबर को होगी। आयोग के अनुसार शिक्षा विभाग से तीसरे चरण की रिक्ति प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों से इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि आयोग ने वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर एक जनवरी को वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिया है।

राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर व परिणाम का प्रकाशन तीन नवंबर को होगा। वहीं, मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी, 2025 को किया जाएगा, इसका परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।

साक्षात्कार के लिए 17 से 28 अगस्त की तिथि आरक्षित है। 31 अगस्त, 2025 को अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। कार्मिक विभाग से पदों की संख्या प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों को आवेदन सहित अन्य प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षक व सिविल सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष की तिथि निर्धारित

अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा और अध्यापक नियुक्ति परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होनी है। आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इससे संबंधित सभी परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है। अब प्रत्येक वर्ष 24 अगस्त को शिक्षक व 30 सितंबर को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा होगी।

शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर ही मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं, सिविल सेवा के लिए मुख्य परीक्षा जनवरी, साक्षात्कार व परिणाम प्रत्येक साल अगस्त में जारी किया जाएगा।

उन्होंने अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विभिन्न परीक्षाओं की तिथि की जानकारी प्राप्त कर तैयारी में जुट जाने की सलाह दी है।

प्रधान शिक्षक 40,506 पदों के लिए तिथि तय नहीं

आयोग के अनुसार प्रधान शिक्षक के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है। विभाग से कुछ बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही परीक्षा व परिणाम की संभावित तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

कृषि विभाग में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 981 पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग से आयोग को रिक्ति प्राप्त हुई है। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग अधिसूचना जारी कर आवेदन, परीक्षा, परिणाम सहित सभी जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें -

'...INDIA का झंडा लहराएगा तभी राम घर आएंगे', तेज प्रताप यादव ने PM मोदी के दीपोत्सव मनाने वाले बयान पर क्यों कह दिया ऐसा

Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्‍यमंत्री रबड़ी देवी का आज जन्‍मदिन, राजनीतिक सफर पर बन चुकी है वेब सीरीज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।