BPSC Teacher Recruitment: रिजल्ट पर सवाल उठाने का नतीजा... बीपीएससी ने 171 को एक, तो 413 अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के लिए किया प्रतिबंधित
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 01) के परिणाम पर तथ्यहीन व भ्रामक आरोप लगाने को लेकर कई अभ्यर्थियों को बैन कर दिया है। आयोग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है। बता दें कि यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब शिक्षकों के दूसरे चरण की बहाली की आज काउंसीलिंग होने वाली है।
जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 01) के परिणाम पर तथ्यहीन व भ्रामक आरोप लगाने को लेकर 171 अभ्यर्थियों को एक वर्ष तथा 413 अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस बाबत आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
11-12वीं में 20 विषयों के परिणाम जारी
वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार की देर शाम द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 2.0) के हाई स्कूल के अधीन होने वाली नियुक्ति के लिए 20 विषयों के परिणाम जारी कर दिए। माध्यमिक विद्यालय के अधीन नियुक्त होने वाले सामाजिक विज्ञान विषय का भी परिणाम जारी कर दिया।
11-12वीं कक्षा के अधीन संस्कृत, बांग्ला, मगही, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, मैथिली, संगीत, अर्थशास्त्र, जूलोजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, इतिहास, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी, उद्यमिता एवं बाटनी विषय शामिल हैं, जबकि माध्यमिक स्कूल के लिए सामाजिक विज्ञान कक्षा छह से आठ के लिए भी परिणाम जारी कर दिया गया।
इन विषय में इतने अभ्यर्थी सफल
इनमें 8,196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कक्षा 11-12वीं के अधीन संस्कृत में 1,046, बांग्ला में 32, मगही में छह, भोजपुरी में 15, पाली में सात, प्राकृत 16, मैथिली में 129, संगीत में 1,465, अर्थशास्त्र में 777, जूलोजी में 976, समाजशास्त्र 2,004, मनोविज्ञान 1,793, दर्शनशास्त्र में 169, गृह विज्ञान 1,238, इतिहास में 3,936, रसायनशास्त्र में 2,267, गणित में 1,982, भौतिकी में 2,644, उद्यमिता में 169 एवं बाटनी में 1460 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
परिणाम वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेना होगा।
यह भी पढ़ें-'बिहारियों के स्वाभिमान और गौरव पर आघात...', कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा; दयानिधि मारन को भेजा कानूनी नोटिस
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, महागठबंधन को बिहार की 40 सीटों पर धूल चटाने का फॉर्मूला सेट; 30 दिसंबर को बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।