BPSC TRE Result 2023: उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली का परिणाम जारी, माध्यमिक का रिजल्ट आज
बीपीएसी ने मंगलवार देर शाम उच्च माध्यमिक शिक्षकों का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम विषयवार जारी किया गया है। सबसे पहले हिंदी का परिणाम आया है। देर शाम तक अन्य विषयों का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर इसे देख सकेंगे। अभी सिर्फ 11वीं और 12वीं के हिंदी विषय के नतीजे घोषित किये गए हैंI
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 18 Oct 2023 12:25 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार की शाम उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली का परिणाम विषयवार जारी कर दिया है।
हिंदी सहित सात विषयों का परिणाम देर शाम जारी किया गया है, लेकिन आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/Default.html क्रैश हो जाने के कारण काफी समय तक हिंदी के अतिरिक्त किसी अन्य विषय का परिणाम डाउनलोड नहीं हो सका।हिंदी के 3221 पदों की तुलना में सिर्फ 525 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक बहाली) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक के कुछ विषयों तथा माध्यमिक शिक्षक का परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम गुरुवार या शुक्रवार तक संभावित है। उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची अलग से जारी की गई है। आयोग की वेबसाइट पर दोनों सूची अपलोड कर दी गई है।
न्यूनतम अंक की अनिवार्यता को किया गया शिथिल
आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लिखित परीक्षा की विभिन्न कोटि में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की स्थिति और 75 प्रतिशत रिक्त सीटों पर नियुक्ति के न्यूनतम अर्हतांक को शिथिल कर दिया गया है।संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में आयोग की पूर्ण पीठ की 21वीं बैठक में छात्रहित में अर्हतांक कम करने का निर्णय लिया गया है।उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है।प्राथमिक के लिए 7.9 लाख, माध्यमिक के लिए 66 हजार तथा उच्च माध्यमिक के लिए 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उच्च माध्यमिक में कितने पदों के लिए परिणाम जारी किया गया, इसे अभी आयोग ने स्पष्ट नहीं किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।