Move to Jagran APP

BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ ही देर में दूसरे चरण की शिक्षत भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। 1 लाख 22 हजार पदों के लिए आयोजित हुई शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। खास बात यह है कि बीपीएससी ने इस बार रिकॉर्ड टाइम में रिजल्ट तैयार किया है। महज 15 दिनों में ही बीपीएससी ने परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:31 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म..! कुछ ही देर में आ सकता है शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 2.0 Result 2023 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक, संगीत-कला व मध्य विद्यालयों में गणित-विज्ञान विषय का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 38 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

इसके साथ ही पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा नौ व 10 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा छह से 10 के संगीत व कला विषय में 60 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनका रोल नंबर के साथ आवंटित जिला की सूची वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है।

शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) के स्कूलों में गणित व विज्ञान विषय के लिए 11 हजार 359 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर, नाम, रैंक व लिंग अपलोड कर दिया गया है।

गणित व विज्ञान में सामान्य का कटऑफ 80

परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मध्य विद्यालय के गणित व विज्ञान विषय में सामान्य श्रेणी का पुरुष कटआफ 80 व महिला का 69 अंक है। उन्होंने बताया कि मेधा सूची में संयुक्त कटआफ के साथ-साथ प्रश्न पत्र के तीनों भाग का कटआफ जारी किया गया है। मेधा सूची प्रश्न पत्र के भाग दो सामान्य ज्ञान और तीन संबंधित विषय में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया गया है। भाग एक भाषा से संबंधित है। आयोग सूत्रों के अनुसार 26 दिसंबर तक सभी श्रेणी के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

परिणाम औबंधिक, सत्यापन बाद होगा कंफर्म

सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम औपबंधिक जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया जाना है, इसमें आनलाइन आवेदन के समय समर्पित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक अहर्ता संबंधि प्रमाण पत्रों की जांच मूल प्रति से की जाएगी। दोनों में अंतर पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की पात्रता एवं परीक्षाफल स्वत: रद समझा जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज डाउनलोड करने पर उसमें स्वत: रजिस्ट्रेशन सहित वाटरमार्क अंकित रहेगा जो पूर्व के वाटरमार्क से भिन्न है। वाटर मार्क के बिना कोई प्रमाण पत्र मान्य एवं स्वीकार्य नहीं होगा। कोई नया प्रमाण पत्र अपलोड कर डाउनलोड कर जमा करने कि व्यवस्था शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर ही अब मान्य होगी।

इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट- https://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Bihar Shikshak Result: इस तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम

  • BPSC TRE Result चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट के होम पेज पर उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- KK Pathak को बड़ा झटका! बिहार के इस जिले में 60 BPSC शिक्षकों ने सौंप दिया इस्तीफा, DEO ने दी स्वीकृति

ये भी पढ़ें- Sushil Modi को नहीं है नीतीश कुमार पर भरोसा! JDU को दे दी नया 'सरदार' चुनने की सलाह, BJP नेता को सता रहा ये डर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।