Patna News : रानी तालाब में ईंट भट्ठा के मालिक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना जिले के रानीतालाब अपराधियों ने ईंट भट्ठा के मालिक की हत्या तेज हथियार से कर दी। बताते चले कि रानीतालाब थाना के डोरापुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह (40वर्ष) बीती रात घर लौट रहे थे। पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कनपा पुल के समीप उनपर हमला बोल दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
संवाद सूत्र, बिक्रम। रानीतालाब थाना से सटे कनपा पुल के समीप मंगलवार की देर रात अपराधियों ने ईंट भट्ठा के मालिक की हत्या तेज हथियार से कर दी। बताते चलें कि रानीतालाब थाना के डोरापुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह (40वर्ष) बीती रात घर लौट रहे थे।
पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कनपा पुल के समीप उनपर हमला बोल दिया। अपराधियों ने तेज हथियार से अमरजीत को लहूलुहान कर दिया। रास्ता सुनसान होने से अधिक रक्त गिरने से उनकी मौत हो गई। रानीतालाब पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची।
बहरहाल, पुलिस ने अमरजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि अमरजीत सिंह की कनपा में वर्षों से ईंट फैक्ट्री है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ऑटो के धक्के से बाइक सवार जख्मी, रेफर
नौबतपुर में मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर लख पर तेज गति से जा रही ऑटो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया।
वह बेहोशी की हालत में है। वह कहां का है, इसका पता नहीं चल पाया है। उधर ठोकर मार के भाग रहे ऑटो चालक समेत दो लोगों को स्थानीय नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो की गति इतनी तेज थी कि उसके धक्के से बाइक सवार युवक फेंका कर पुल के लोहे के एंगल पर जा गिरा। थानाध्यक्ष ने बताया की जख्मी युवक का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-KK Pathak: स्कूलों में चल रहा एडवांस हाजिरी का 'खेल', जांच में सामने आया मामलाLok Sabha Election : शर्त बहुत साफ है... लोकसभा चुनाव ने बढ़ाई धुकधुकी, विधायकों को इस बात का सता रहा डर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।