Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक के नतीजों को लेकर आई बड़ी खबर; जाने- कब, कहां व कैसे देखें रिजल्ट
Bihar Board BSEB 10th/Matric Result 2022 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वी) के बाद अब मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड यह रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा। रिजल्ट कब कहां व कैसे देखें जानिए इस खबर में।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2022 08:39 PM (IST)
पटना, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Board Matriculation Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा का परिणाम रिकार्ड समय में दिया। इसके बाद बोर्ड अब मैट्रिक (Matric/ 10th) का रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच हुई थी। बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि, पूर्वी चंपारण में गणित की परीक्षा में नकल के कारण हो रही दोबारा हो रही परीक्षा के कारण माना जा रहा है कि अब रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते तक आ सकता है।
अब मार्च नहीं अप्रैल में आएगा रिजल्ट सूत्रों की मानें तो मैट्रिक के रिजल्ट में देरी के पीछे का कारण पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी की रिपोर्ट है, जिसमें उन्होंने 17 फरवरी को पहली पाली में हुई गणित की परीक्षा में नकल की पुष्टि की है। उनकी रिपोर्ट के बाद अब पूर्वी चंपारण में 25 केंद्रों पर गधित के उक्त पेपर की दोबारा परीक्षा 24 मार्च को कराई जा रही है। फिर, कापियों की जांच के बाद टॉपरों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा।
नकल ने लगा दिया नतीजों पर ब्रेकबिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च को आया था। इसके बाद बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच बीते गुरुवार को समाप्त हो चुकी थी। माना जा रहा था कि होली के बाद मैट्रिक का रिजल्ट आ जाएगा। पर, इसी बीच पूर्वी चंपारण में हुई नकल ने रिजल्ट पर ब्रेक लगा दिया है। हालांकि, बिहार बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की कोशिश कर रहा है।
वेबसाइट पर कैसे देखें नतीजे, यहां जानिए जो भी हो, इतना तो तय है कि बिहार बोर्ड मोतिहारी की परीक्षा खत्म होते ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर देगा। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं। इनमें 8.45 लाख छात्र तथा 8.06 लाख छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड द्वारा जारी होने के बाद ये परीक्षार्थी रिजल्ट कैसे देखें, जानिए...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Result का ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें BSEB Matric Exam 2022 Result का लिंक भी खुलगा।
- इस लिंक में रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसे सेव व प्रिंट कर सकते हैं।