BSEB Matric Result 2023: पटना के साहिल को बोर्ड परीक्षा में मिला तीसरा स्थान, बोला- इंजीनियर बनूंगा
साहिल ने बताया कि यह कामयाबी उसे सेल्फ स्टडी और प्राचार्य मेहरून्निसा इमाम शिक्षक दूधेश्वर प्रसाद अनिल रश्मि आदि के मार्गदर्शन से मिली है। प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। मां के मोबाइल का इस्तेमाल केवल अपने पाठ्यक्रम को ऑनलाइन पढ़ने के लिए करता था।
By ahmed raza hasmiEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 31 Mar 2023 11:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में पटना सिटी स्थित मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के साहिल कुमार मेहता ने 473 अंक प्राप्त कर पटना जिला में तीसरा स्थान पाया है।
मालसलामी के भैसानी टोला स्थित बड़ी बगीचा निवासी साहिल की कामयाबी से निजी वाहन चालक पिता संजय मेहता, सिलाई कर आत्मनिर्भर बनी मां पूनम देवी और छोटी बहन सौम्या समेत परिवार के अन्य लोग बेहद खुश हैं।
साहिल ने बताया कि यह कामयाबी उसे सेल्फ स्टडी और प्राचार्य मेहरून्निसा इमाम, शिक्षक दूधेश्वर प्रसाद, अनिल रश्मि आदि के मार्गदर्शन से मिली है।
साहिल ने बताया कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। मां के मोबाइल का इस्तेमाल केवल अपने पाठ्यक्रम को ऑनलाइन पढ़ने के लिए करता था।विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट करने के बाद आईआईटी क्वालीफाई कर सफल इंजीनियर बनना चाहता हूं ताकि मां पिता का सहारा बन सकूं।
साहिल ने बताया कि और अच्छे अंक लाकर बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान पाना चाहता था। आगे कठिन परिश्रम कर सपने को जरूर साकार करूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मैट्रिक परिणाम: आंकड़ों पर एक नजर
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थियों की संख्या : 4,74,615
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्रों की संख्या : 2,73,933
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्राओं की संख्या : 2,00,682
- द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थियों की संख्या : 5,11,623
- द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या : 2,49,311
- द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या : 2,62,312
- तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 2,99,518
- तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्रों की संख्या : 1,29,004
- तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्राओं की संख्या : 1,70,514
- पास श्रेणी में उत्तीर्ण कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 19,447
- पास श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्रों की संख्या : 9,322
- पास श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्राओं की संख्या : 10,125
- 94 लाख ओएमआर शीट की हुई जांच
- 94 लाख कापियों का किया गया मूल्यांकन
वर्ष परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि
- पांच जून 2013
- पांच जून 2014
- 20 जून 2015
- 29 मई 2016
- 22 जून 2017
- 26 जून 2018
- छह अप्रैल 2019
- 26 मई 2020
- पांच अप्रैल 2021
- 31 मार्च 2022
- 31 मार्च 2023