NDA-महागठबंधन के साथ 'खेला' कर पाएगी BSP? इन चार सीटों पर उम्मीदवारों ने भर दिया पर्चा
BSP Candidates In Bihar कल तक खामोश बैठी बहुजन समाज पार्टी ने भी नामांकन के आखिर मौके पर बिहार के पहले चरण की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया और संबंधित प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भी भर दिए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar BSP Candidates लोकसभा चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन के साथ ही महागठबंधन के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन भर दिया।
कल तक खामोश बैठी बहुजन समाज पार्टी ने भी नामांकन के आखिर मौके पर बिहार के पहले चरण की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया और संबंधित प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भी भर दिए हैं।
40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP
पार्टी ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमाएगी। मायावती की सहमति के बाद बसपा ने औरंगाबाद से सुनेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।गया सुरक्षित सीट से सुषमा कुमारी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि नवादा से रंजीत कुमार और जमुई से सकलदेव दास मैदान में किस्मत आजमाएंगे।
एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेता मैदान में
बता दें कि बक्सर से पहले ही बसपा प्रत्याशी के नाम का एलान हो चुका है। यहां से बिहार प्रभारी अनिल सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बसपा ने पहले चरण की जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं उन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बड़े-बड़े दिग्गज ताल ठोक रहे हैं।नवादा संसदीय सीट से एनडीए से विवेक ठाकुर जबकि महागठबंधन से श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। औरंगाबाद संसदीय सीट से भाजपा के सुशील कुमार और राजद के टिकट पर अभय सिंह कुशवाहा मैदान में हैं।जमुई संसदीय सीट पर लोजपा रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती और राजद के टिकट पर अर्चना रविदास मैदान में हैं। बसपा के चुनाव मैदान में उतरने से लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।