BPSC Asst. Professor Recruitment: बिहार के विश्वविद्यालयों में जल्द होगी 4,108 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति, बैकलॉग रिपोर्ट जमा
Assistant Professor Recruitment Bihar राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 4108 खाली पदों पर नियुक्ति जल्द होगी। इसमें 755 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं। संबंधित प्रस्तावित पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सहमति मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर को विषयवार संबंधित पदों के बारे में विस्तृत ब्योरा भेजा दिया गया है।
By Dina Nath SahaniEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 25 Nov 2023 09:02 PM (IST)
दीनानाथ साहनी, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 4,108 खाली पदों पर नियुक्ति जल्द होगी। इसमें 755 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं।
संबंधित प्रस्तावित पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सहमति मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर को विषयवार संबंधित पदों के बारे में विस्तृत ब्योरा भेजा दिया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी तेजी से कार्रवाई करने का अनुरोध आयोग से किया गया है।
27 विषयों के लिए नियुक्त होंगे प्रोफेसर
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, विभिन्न विश्वविद्यालयों में 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए संबंधित विषयों का विषयवार और रोस्टर क्लियरेंस के साथ बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।
शिक्षा विभाग ने आयोग से कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए जो 3353 प्रक्रियाधीन है, उसके लिए साक्षात्कार की कार्रवाई शुरू कर दें।
हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित नियुक्तियों के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही संशोधित रोस्टर के अनुसार, विषयवार एवं विश्वविद्यालयवार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।