पटना में कारों की बंपर बुकिंग, ऑटोमोबाइल शो रूम का शटर उठते ही 4500 ग्राहक वेटिंग लिस्ट में
क्रेटा थार इको स्पोर्टस एक्सयूवी 500 ब्रेजा सहित कुछ मॉडल की डिलीवरी में छह से सात माह लग सकते । लगन के कारण कार की बंपर बुकिंग हुई है। बुकिंग 6500 का आंकड़ा पार कर सकता है। इतनी गाडिय़ों की डिलीवरी में तीन माह कम से कम लगेंगे ।
By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 10:10 AM (IST)
पटना, दिलीप ओझा। बिहार में 5 मई से लाॅकडाउन की वजह से बंद शोरूम के शटर पांच जून से उठेंगे। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑटोमोबाइल शोरूम खुलेंगे। हालांकि, शोरूम के खुलने का मतलब यह नहीं कि आपको गाड़ी मिल ही जाएगी। दरअसल, जिस तरह से गाडिय़ों की बुकिंग हुई है और लग्न आदि को देखते हुए आगे होने का अनुमान है, उस हिसाब से गाडिय़ां न तो स्टॉक में हैं, न ही कंपनियों की ओर से आपूर्ति की उम्मीद है। खास यह कि कुल बुकिंग में 30 फीसद ग्राहक लग्न के हैं। इसलिए मुश्किल बढ़ेगी। दुल्हन तो दूल्हे राजा को मिल जाएगी, लेकिन कार की गारंटी नहीं है।
बाजार की स्थिति जानकारों का कहना है कि बिहार में औसतन हर माह करीब 3500 चार पहिया वाहनों की बिक्री होती है। इस समय 4500 ग्राहक वेटिंग लिस्ट में हैं। शोरूमों के शटर उठते ही लगभग 2000 और बुकिंग का अनुमान है। इस तरह से बिहार में 6500 गाडिय़ों की जरूरत है। माना जा रहा है कि 6500 में 2000 लग्न के ग्राहक हैं। मई में इतनी गाडिय़ों की डिलीवरी संभव नहीं है। कम से कम तीन माह का समय लगेगा। क्रेटा, थार, इको स्पोर्टस, एक्सयूवी 500, ब्रेजा सहित कुछ मॉडल तो ऐसे हैं, जिनकी डिलीवरी में सात माह तक लग सकते हैं।
कहते हैं डीलर : मारुति के अधिकृत डीलर अलंकार ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मेरे यहां औसतन हर माह 500 गाडिय़ों की डिलीवरी होती है। इस समय 1000 कारों के लिए बुकिंग है। शोरूम खुलने के साथ इसमें और वृद्धि होगी, आंकड़ा 400 तक बढऩे का अनुमान है। इन गाडिय़ों की डिलीवरी देने में तीन माह का समय लगेगा।
टोयटा के अधिकृत डीलर बुद्धा टोयटा के कारपोरेट सेल के प्रमुख राजन वर्मा ने कहा कि बिहार में पांच शोरूम हैं, इसमें पटना में दो हैं। अभी 100 ग्राहक वेटिंग में हैं। शोरूम खुलते ही 50 से 60 बुकिंग और होने का अनुमान है। बेंगलुरु में 18 जून तक लॉकडाउन है। वहां प्रोडक्शन यूनिट में 18 के बाद ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी। इसके बाद डिलीवरी शुरू होगी। स्टॉक में 40 गाडिय़ां हैं, जबकि कम से कम 150 से 160 गाड़ी की डिलीवरी देनी है। ग्राहकों को दो माह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
फोर्ड के अधिकृत डीलर आद्विक फोर्ड के प्रबंध निदेशक उदय शंकर ओझा ने कहा कि 150 बुकिंग है। शोरूम खुलने पर यह आंकड़ा 200 पर जा सकता है। डिलीवरी में चार माह का समय लग सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।