Cancelled Train For Bihar: छपरा जंक्शन से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
Bihar News बिहार के छपरा जंक्शन से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 9 जनवरी से लेकर 16 जनवरी के बीच रद्द रहेंगी। इसके पीछे छपरा जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग कारण बन रही है। फिलहाल लोगों को कुछ दिनों के लिए परेशानी हो सकती है लेकिन आने वाले दिनों में इससे कई फायदे भी होने वाले हैं। कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Cancelled Train For Bihar: यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए छपरा जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा जंक्शन व गौतम स्थान के बीच 9 किलोमीटर तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा से छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इसे देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा ब्लाक दिए जाने के कारण छपरा जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली कुल 25 ट्रेनों का परिचालन नौ से 16 जनवरी के बीच निरस्त किया गया है। कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। कई का नियंत्रण व पुनर्निधारण बढ़ाया गया है।
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
सोनपुर से नौ से 15 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ीपंचदेवरी से नौ से 16 जनवरी तक चलने वाली पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ीछपरा कचहरी से नौ से 15 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी
सोनपुर एवं छपरा से नौ से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ीसोनपुर एवं छपरा से नौ से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित मेमू गाड़ी
थावे से नौ से 17 जनवरी तक चलने वाली थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ीवाराणसी सिटी एवं छपरा से नौ से 15 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ीथावे एवं मशरक से नौ से 16 जनवरी तक चलने वाली थावे-मशरक-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ीऔंड़िहार से नौ से 15 जनवरी तक चलने वाली औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ीछपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी
गोरखपुर से नौ से 15 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ीसिवान से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ीछपरा कचहरी एवं थावे से नौ से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ीछपरा कचहरी एवं थावे से नौ से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ीछपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी
गोरखपुर से नौ से 14 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेसहटिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेसवाराणसी सिटी से नौ से 14 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेसछपरा से 10 से 14 जनवरी तक चलने वाली छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेसकोलकाता से आठ जनवरी को चलने वाली कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेसआजमगढ़ से नौ जनवरी को चलने वाली आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस
सियालदह से नौ से 14 जनवरी तक चलने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेसबलिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेसअहमदाबाद से सात, 10 एवं 12 जनवरी को चलने वाली अहमदबाद-दरभंगा एक्सप्रेसदरभंगा से 10, 13 एवं 15 जनवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
यह भी पढ़ेंBihar News: बेउर जेल में मिल रहा चार सितारा होटलों जैसा खाना, किचेन की गुणवत्ता पर एफएसएसएआइ ने लगाई मुहर
Bihar Politics: इंडी गठबंधन के भीष्म पितामह बने लालू यादव, खरगे-ममता समेत कई नेताओं को लगा दिया फोन; इन मुद्दों पर की चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।