CBSE 12th Result 2024 Date: सीबीएसई 12वीं के विज्ञान की परीक्षा खत्म, कब आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?
केंद्रीय विद्यालय नेहरूपथ के प्राचार्य पीके सिंह का कहना है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में परीक्षा संपन्न होने के बाद मई में 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए भी बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कॉपियों की जांच के उपरांत अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। CBSE 12th Result 2024 मंगलवार को बायोलॉजी की परीक्षा के साथ सीबीएसई 12वीं के विज्ञान संकाय की परीक्षा पूरी हो गई। फीजिक्स, कमेस्ट्री के साथ मैथ की परीक्षा पहले ही हो चुकी है। वैसे माइनर विषयों की परीक्षा दो अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
जिन विषयों की परीक्षा हो गई है उनकी कॉपियों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह बाद ही सीबीएसई द्वारा कॉपियों की जांच शुरू कर दी जा रही है।
सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के वरिष्ठ अधिकारी एके नाग का कहना कि मंगलवार को सीबीएसई की ओर से बायोलॉजी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 60 प्रतिशत प्रश्न सामान्य रहे। मात्र 20 प्रतिशत ही सवाल सामान्य से थोड़ा कठिन रहे। वहीं 20 प्रतिशत सवाल काफी आसान रहे।
मई में 12वीं के रिजल्ट की उम्मीद
केंद्रीय विद्यालय, नेहरूपथ के प्राचार्य पीके सिंह का कहना है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में परीक्षा संपन्न होने के बाद मई में 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए भी बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कॉपियों की जांच के उपरांत अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। बोर्ड की कोशिश है कि परीक्षा संपन्न होने के उपरांत रिजल्ट में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए।
जेईई और नीट के विद्यार्थियों को होगा लाभ
सीबीएसई की ओर से मई में 12वीं का रिजल्ट जारी करने से जेईई एवं नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी। आर्यावत सहोदय के संरक्षक डॉ. सीबी सिंह ने कहा कि नीट के रिजल्ट के बाद कॉलेजों में नामांकन के लिए सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सीबीएसई की कोशिश है कि समय पर 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाए ताकि किसी बच्चे को परेशानी नहीं हो।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हम जहां चाहेंगे वहां पर...', सीटों के बंटवारे के बाद मांझी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेजये भी पढ़ें- फातमी ने Nitish Kumar को कर दिया Bye-Bye! जदयू नेताओं ने बताई सियासी खेल की 'इनसाइड स्टोरी'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।