Move to Jagran APP

CBSE 12th And 10th Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बिहार में बेटियों ने मारी बाजी

पटना जोन के छात्रों का प्रदर्शन पिछले साल से खराब रहा है। वर्ष 2022 में पटना जोन का रिजल्ट 91.20 प्रतिशत था। वहीं इस बार 10वीं में पटना जोन से 92.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं जो पिछले वर्ष से 1.66 प्रतिशत कम है। वर्ष 2023 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 94.57 प्रतिशत रहा था। 2022 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 97.65 प्रतिशत था।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 13 May 2024 07:18 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 07:18 PM (IST)
सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बिहार में बेटियां ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, पटना। CBSE Boards Result सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं में इस बार पटना जोन के 83.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले वर्ष 2023 में 12वीं में पटना जोन के 85.47 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।

पटना जोन (बिहार-झारखंड) के छात्रों का प्रदर्शन पिछले साल से खराब रहा है। वर्ष 2022 में पटना जोन का रिजल्ट 91.20 प्रतिशत था। वहीं, इस बार 10वीं में पटना जोन से 92.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष से 1.66 प्रतिशत कम है।

वर्ष 2023 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 94.57 प्रतिशत रहा था। वहीं, 2022 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 97.65 प्रतिशत था। इसके साथ ही बिहार के छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन 2022 और 2023 की तुलना में खराब रहा।

पिछले साल से बिहार का रिजल्ट 10वीं में 1.73 प्रतिशत कम और 12वीं में पिछले बार से 3.29 प्रतिशत कम छात्र सफल रहे। इस साल 10वीं में बिहार से 92.89 प्रतिशत व 12 वीं में 79.22 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

12वीं में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर

12वीं में बिहार में 79.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार से 39751 छात्र और 23309 छात्राएं समेत कुल 63060 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 29993 छात्र और 19960 छात्राएं समेत कुल 49953 विद्यार्थी सफल हुए हैं।

बिहार में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है। बिहार में 85.63 प्रतिशत लड़की और 75.45 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। 2023 में 12 वीं में बिहार में 82.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें बिहार में 86.94 प्रतिशत लड़की और 79.85 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं।

10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

राज्य में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.60 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 93.38 प्रतिशत रहा। कुल पास प्रतिशत 92.89 प्रतिशत रहा। 10 वीं में 165829 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 103775 लड़के और 62054 लड़कियां शामिल हुई थी।

परीक्षा में कुल 154046 छात्र सफल हुए, जिसमें 96097 लड़के और 57949 लड़कियां सफल हुई। वहीं, 2023 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.08 और लड़कों का पास प्रतिशत 94.35 प्रतिशत रहा था।

ये भी पढ़ें- Minor Couple Suicide: जवानी की दहलीज से पहले ही मिट गई प्रेम कहानी, नाबालिग प्रेमी युगल ने तोड़ ली सांसों की डोर

ये भी पढ़ें- डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन, 13 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.