Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ganesh Chaturthi 2024 Date: सात सितंबर को घर-घर विराजेंगे गणपति, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से चतुर्दशी तक होगी पूजा

गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर (Ganesh Chaturthi 2024 Date) से शुरू हो रहा है। इस साल गणेश चतुर्थी पर विशेष संयोग बन रहा है। चित्रा और स्वाति नक्षत्र के युग्म संयोग और ब्रह्म योग में पूजन आरंभ होगा। भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को शतभिषा नक्षत्र में संपन्न होगा। इस दिन भगवान गणपति के साथ रिद्धि-सिद्धि की पूजा होगी।

By prabhat ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 03 Sep 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का आरंभ भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी सात सितंबर से आरंभ होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बुद्धि, शुभता व सिद्धि के दाता भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव का आरंभ भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी सात सितंबर से आरंभ होगा। गणपति प्रभु की उपासना से हर काम सिद्ध, ऐश्वर्य की प्राप्ति, जीवन के विघ्न बाधा को दूर कर मनोकामना पूर्ण होती है।

भगवान गणेश को पीले वस्त्र, दुर्बा, सिंदूर, मोदक, लड्डू अर्पित की जाएगी। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा के अनुसार, सात सितंबर को चित्रा व स्वाति नक्षत्र के युग्म संयोग व ब्रह्म योग में पूजन आरंभ होने के साथ भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी मंगलवार 17 सितंबर को शतभिषा नक्षत्र में संपन्न होगा।

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति के साथ रिद्धि-सिद्धि की पूजा होगी। भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि सात सितंबर शनिवार की दोपहर 2.14 बजे तक रहेगा। उदया तिथि होने से पूरे दिन पूजन होगा।

मूर्ति स्थापना व पूजा मुहूर्त:

  • चतुर्थी तिथि: दोपहर 02:14 बजे तक
  • शुभ योग मुहूर्त: सुबह 07:07 बजे से 08:40 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 11:22 बजे से 12:12 बजे तक
  • चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 11:47 बजे से शाम 04:27 बजे तक