अमित शाह और CM नीतीश की हो सकती है मुलाकात, पटना में 10 दिसंबर को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
राजधानी पटना में दस दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है। साथ ही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सदस्य तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी बैठक में शामिल होने संभावना है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं।
By Rajat KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 02 Dec 2023 02:00 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना में दस दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है।
इसके साथ ही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सदस्य तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी बैठक में शामिल होने संभावना है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं।
बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और अधिकारियाें की विशेष प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। पूर्वी राज्यों के विकास के लिए आपसी समन्वय व सहयोग बैठक का एजेंडा होगा।
इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं, जबकि चार राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल होते हैं। अगर मुख्यमंत्री किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए तो सरकार के प्रतिनिधि के रूप में किसी को भेजा जाता है।
पिछली बैठक में सीएम की जगह तेजस्वी हुए थे शामिल
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित होगी। पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 25वीं बैठक आयोजित हुई थी। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे।उनकी जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बतौर प्रतिनिधि गए थे। चूंकि इस बार यह बैठक पटना में हो रही है इसलिए अमित शाह व अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ नीतीश कुमार के बैठक में शामिल होने की संभावना अधिक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।