Move to Jagran APP

पटना जंक्शन पर रंगे हाथ पकड़ा गया बंगाल का चेन स्नेचर

पटना जंक्शन पर तैनात राजकीय रेल पुलिस की तत्परता से बुधवार को पकड़ा गया चेन स्नेचर

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 11:59 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 11:59 PM (IST)
पटना जंक्शन पर रंगे हाथ पकड़ा गया बंगाल का चेन स्नेचर

पटना। पटना जंक्शन पर तैनात राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की तत्परता से बुधवार को महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग रहा बंगाल का बदमाश गिरफ्त में आ गया। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बरईपुरी थाना अंतर्गत हरदह निवासी सलीम लश्कर के बेटे इदरीश लश्कर के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने छीनी गई चेन बरामद कर ली। थानाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इदरीश के साथियों का पता लगाया जा रहा है।

दरअसल, गया की रहने वाली माया देवी बुधवार को पीएमसीएच में भर्ती एक रिश्तेदार से मिलने आई थीं। वह वापस जाने के लिए पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थीं। तभी इदरीश ने उनके गले पर झपट्टा मारा और चेन खींच लिया। इदरीश का हाथ लगते ही माया देवी ने चेन पकड़ ली थी, इसलिए वह दो टुकड़ों में बंट गया। एक टुकड़ा वहीं गिर गया और दूसरा टुकड़ा लेकर इदरीश भागने लगा। महिला के शोर मचाते ही प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहे जवान दौड़ पड़े और आरोपित को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने लाया गया।

बदमाश के दो साथियों को ढूंढ रही पुलिस :

पुलिस के अनुसार, चेन स्नेचिंग की घटनाओं में कम से कम तीन बदमाश शामिल रहते हैं। एक बदमाश चेन खींचता है। दूसरा उसे लेकर स्टेशन से बाहर निकलता है और तीसरे के हाथ में देता है। इदरीश के साथ भी दो साथी होंगे, जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।

- - - - - - - -

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.