Patna News: पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ लें ये खबर, अब बदल गया है टिकट काउंटर
पटना जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर का पता बदल गया है। अनारक्षित काउंटर्स को आरक्षित काउंटर्स से हटाकर इसे नीचे देश के सबसे बड़े यात्री प्रतिक्षालय के साथ कर दिया गया। अब यहीं से यात्रियों को टिकट मिलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Akshay PandeyUpdated: Thu, 06 Oct 2022 08:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: दानापुर मंडल के पटना जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर का पता गुरुवार से बदल गया है। पहले इस काउंटर्स को जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित आरक्षित काउंटर के साथ-साथ रखा गया था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस अनारक्षित काउंटर्स को आरक्षित काउंटर्स से हटाकर इसे नीचे देश के सबसे बड़े यात्री प्रतिक्षालय के साथ कर दिया गया। हालांकि पांच साल पहले भी यहीं इसी जगह अनारक्षित काउंटर्स रखा गया था। परंतु बाद में इसे तत्कालिन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपर आरक्षित काउंटर्स के साथ कर दिया गया था। आरक्षित काउंटर्स के ऊपर पहले माले पर चले जाने के बाद बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक से की थी शिकायत
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर से यात्रियों द्वारा काफी दिनों से अनारक्षित काउंटर्स को पहले की तरह नीचे खोले जाने का अनुरोध किया था। यात्रियों के अनुरोध पर सांसद ने इसकी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक से की थी। बाद में महाप्रबंधक से भी अनारक्षित काउंटर्स को नीचे लाने का अनुरोध किया गया था। सांसद के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई। पहले की तरह यहां 12 काउंटर्स बनाए गए हैं। गुरुवार की सुबह से ही सारे काउंटर्स से अनारक्षित टिकट मिलना शुरू हो गए।
पूर्व मध्य रेल ने माल लदान में बनाया रिकार्ड
माल ढुलाई के प्रदर्शन में पूर्व मध्य रेल की उल्लेखनीय भूमिका
भारतीय रेल द्वारा माल ढुलाई के प्रदर्शन में पूर्व मध्य रेल की उल्लेखनीय भूमिका रही है। सितंबर तक माल ढुलाई में उल्लेखनीय रूप से 13.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल से सितंबर तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 87.92 मीलियन टन की माल ढुलाई की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में की गई माल ढुलाई 77.52 मीलियन टन से 10.40 मीलियन टन अधिक है। इस दौरान मिनरल आयल की ढुलाई में लगभग 80 प्रतिशत, कांटेनर परिवहन में 34.71 प्रतिशत, सीमेंट के परिवहन में 20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।