Patna News: वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक से सीएचसी संचालक को लगी चपत, तीन बार में खाते से उड़ गए 4.41 लाख
पिछले दिनों सीएससी के ग्रुप में एक एप्लीकेशन आने और फिर उसे डाउनलोड कर एक सीएससी संचालक द्वारा अपना मोबाइल नंबर डालने के अगले दिन तीन बार में उसके खाते से कुल 4.41 लाख की निकासी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना के धनौती ग्रामवासी बिहारी पंडित के पुत्र सह कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक निरंजन कुमार ने थाना में प्राथमिकी की है।
संवाद सहयोगी, मसौढी। पिछले दिनों सीएससी के ग्रुप में एक एप्लीकेशन आने और फिर उसे डाउनलोड कर एक सीएससी संचालक द्वारा अपना मोबाइल नंबर डालने के अगले दिन तीन बार में उसके खाते से कुल 4.41 लाख की निकासी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में थाना के धनौती ग्रामवासी बिहारी पंडित के पुत्र सह कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक निरंजन कुमार ने थाना में प्राथमिकी की है।
इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक सीएससी संचालकों का मसौढी में सीएससी वेल्स के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप है और इससे यहां के सभी सीएससी संचालक जुडे हुए हैं।
अपने आप बंद हो गई ऐप
आरोप है कि बीते 22 मार्च को इसी ग्रुप में एक मोबाइल से सीएससी ग्रुप न्यू अपडेट के नाम से एक एप्लीकेशन आया। उक्त एप्लीकेशन को विभागीय एप्लीकेशन समझ निरंजन कुमार ने उसे डाउनलोड कर लिया। उसके बाद उसमें उन्हें एक्सिस बैंक का डिटेल्स डालने को कहा गया।
उन्होंने उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसके बाद एप्लीकेशन खुद बंद हो गया और खोलने के प्रयास करने पर भी नहीं खुल सका। इसके बाद 23 मार्च को उनके खाते से तीन बार में क्रमश: दो दो लाख व 41 हजार की अवैध निकासी हो गई।
बताया जाता है कि उसका डिटेल निकालने पर पता चला कि उनका मोबाइल हैक कर रकम की निकासी उनके खाते से कर ली गई है। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में आनलाइन शिकायत दर्ज करा बाद में थाना में प्राथमिकी की है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।
यह भी पढ़ें -Bihar Politics: पुरानी पिचें छोड़ नए मैदान में दांव आजमाएगी कांग्रेस, ये रहा 9 लोकसभा सीटों की पूरा लेखा-जोखाNeha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? कांग्रेस से तीन दिग्गजों की संतानें भी दावेदार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।