Bihar News: चेहल्लुम को लेकर अलर्ट पर पटना पुलिस, 273 इलाकों में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी; 24 घंटे होगी गस्ती
Patna News in Hindi चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के 273 स्थानों पर 363 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी और पहलाम के जुलूसों में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सीसीटीवी और वीडियो कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। चेहल्लुम त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला में 25 वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 273 स्थानों पर 363 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में चार स्थलों पर एवं पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में 27 स्थलों पर गश्ती दल पेट्रोलिंग तैनात की गई है।
एसडीएम तथा एसडीपीओ को पर्व के दौरान 24 घंटे स्वयं गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे। बिना अनुज्ञप्ति का कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देना है। पहलाम के जुलूसों में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरा से नजर रखी जाएगी।
लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करना पहली प्राथमिकता
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि आसूचना तंत्र को सुदृढ़ रखें एवं सक्रिय रहें। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
प्रशासन की लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करना पहली प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाए।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णतः सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे तथा संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।