Move to Jagran APP

Chhath Puja 2023: उलार मेले में लाखों व्रतियों के जुटने की उम्मीद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; ड्रोन से की जाएगी निगरानी

छठ महापर्व को लेकर हर तरफ भक्ति का माहौल है। यह पर्व बिहार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में यहां लगने वाले उलार मेले में साढ़े चार लाख व्रतियों के जुटने की उम्मीद के साथ तैयारी की पूरी कर ली गई है। छठ मेले के लिए 40 महिला 70 पुरुष पुलिस बल 8 एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
उलार मेले की ड्रोन से की जाएगी निगरानी (फाइल फोटो)
जागरण टीम, पटना सिटी/दुल्हिन बाजार। सिटी समेत प्रखंडों के छठ घाट पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। अधिकारियों के साथ पूजा समिति के सदस्य सफाई से लेकर रोशनी की व्यवस्था करने में जुटे रहे। वहीं उलार मेले की तैयारी और व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया।

यहां चार से साढ़े चार लाख व्रतियों के जुटने की उम्मीद के साथ तैयारी की पूरी कर ली गई है। मेले की निगरानी ड्रोन व 21 सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसका कंट्रोल रूम तलाब के दक्षिणी किनारे पर बनाया गया है, जिसका नियंत्रण एसडीओ जयचंद्र यादव खुद कर रहे हैं। यहां से पूरा तलाब, मंदिर व मेले को साफ देखा जा रहा है। छठ मेले के लिए 40 महिला, 70 पुरुष पुलिस बल, 8 एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी।

विद्युत समस्या के निष्पादन को दो नियंत्रण केंद्र खुले

छठ के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेसू द्वारा चौकस व्यवस्था की गई है। पेट्रोलिंग टीम के साथ छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों की तैनाती की गई है। गुलजारबाग आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सज्जाद अंसारी ने बताया कि फोन नंबर 9264437058 पर किसी भी समस्या व सहायता के लिए रविवार की दोपहर दो बजे से लेकर छठ पूजा की समाप्ति तक संपर्क किया जा सकता है।

वहीं, पटना सिटी आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि मंगल तालाब पावर सब स्टेशन में खोले गए नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 9262793454 पर संपर्क करें।

बेलवरगंज में सामूहिक छठ का किया गया अनुष्ठान

बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में नई दिशा परिवार की ओर से 51 व्रतियां सामूहिक छठ करेंगी। शनिवार को व्रतियों के बीच विधायक नंद किशोर यादव, डा. अनिल सुलभ, राजेश बल्लभ, डा. अजय प्रकाश, कमल नयन, राजेश राज ने पूजन सामग्री वितरित किया।

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: विदेशों में रहकर भी नहीं भूली परंपरा; न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में भारतवंशी मना रहे लोक आस्था का महापर्व; VIDEO

जनप्रतिनिधियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण 

प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। प्रखंड प्रमुख ब्रजेश किशोर सिन्हा ने सरथुआ, जीवनचक, तोप गांवों में स्थित घाटों का जायजा लिया। उप–प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार ने शाहजहांपुर, हसनपुर, मकसूदपुर स्थित घाटों का निरीक्षण किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।