Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 21 स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी 21 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है। अगर आप भी इन स्पेशल ट्रेनों से घर जाने का प्लान बना रहें हैं तो यहां देखें सभी स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल।
जागरण संवाददाता, पटना। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है. लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष गाड़ियों का परिचालन शुरू किया है। त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा 7435 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। वहीं पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं ये स्पेशल ट्रेन
- रेलवे की ओर से चलाई जा रही आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन सोमवार को आसनसोल से 18.30 बजे चलकर जसीडीह, मोकामा के रास्ते अगले दिन 01.30 बजे पटना पहुंची।
- पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल पांच नवंबर को पटना से 03.15 बजे चलकर मोकामा, जसीडीह के रास्ते अगले दिन 10.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल सोमवार को भागलपुर से 15.00 बजे चलकर किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर के रास्ते अगले दिन 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- कटिहार-अंबाला अनारक्षित स्पेशल पांच नवंबर को कटिहार से 07.00 बजे चलकर समस्तीपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 13.40 बजे अंबाला पहुंचेगी।
- सरहिंद-सहरसा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर को सरहिंद से 11.25 बजे चलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- सहरसा-अंबाला अनारक्षित स्पेशल छह नवंबर को सहरसा से 19.15 बजे चलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 22.20 बजे अंबाला पहुंचेगी।
- हाजीपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल पांच नवंबर को हाजीपुर से 08.45 बजे चलकर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 03.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
- दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल आठ नवंबर को दानापुर से 20.50 बजे चलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 17.40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
- पटना-साबरमती बीजी पूजा स्पेशल पांच नवंबर को पटना से 13.00 बजे चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 05.30 बजे साबरमती बीजी पहुंचेगी।
- जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल पांच नवंबर को जयनगर से 05.30 बजे चलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 16.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।
- जयनगर से उज्जैन के लिए छह नवंबर को अनारक्षित पूजा स्पेशल जयनगर से 11.30 बजे चलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
- जयनगर-रतलाम अनारक्षित पूजा स्पेशल पांच नवंबर को जयनगर से 14.30 बजे चलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 00.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।
- भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल भागलपुर से छह नवंबर को 10.00 बजे चलकर हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 20.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।
- मुजफ्फरपुर-कटिहार पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से छह को 07.15 बजे चलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया के रास्ते 13.40 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल कटिहार से नौ नवंबर को 21.40 बजे चलकर नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- मुजफ्फरपुर-डिबूगढ़ पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से दस नवंबर को 07.15 बजे चलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
- विशाखापत्तनम-दानापुर पूजा स्पेशल विशाखापत्तनम से आठ नवंबर को 09.10 बजे चलकर जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- दानापुर-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल दानापुर से 9 नवंबर को 12.30 बजे चलकर किऊल, झाझा, जसीडीह के रास्ते अगले दिन 15.45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
- पुरी-जयनगर पूजा स्पेशल पुरी से आठ नवंबर को 13.30 बजे चलकर झाझा, किऊल, बरौनी के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल दानापुर से आठ नवंबर को 20.50 बजे चलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें-
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, कल खरना; जानिए महत्व और पूजा विधि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।